दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घोड़े के अंतिम संस्कार में हजारों शामिल, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - घोड़े के अंतिम संस्कार में हजारों शामिल

कर्नाटक के बेलगाम जिले के गोकक तालुक (Gokak taluk) में मराडी मठ के घोड़े के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में एकत्र भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उल्लंघन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके साथ ही उन सभी लोगों की कोरोना जांच कि जाएगी, जो अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

घोड़े का अंतिम संस्कार
घोड़े का अंतिम संस्कार

By

Published : May 24, 2021, 11:03 AM IST

बेलगाम : देशभर में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार लॉकडाउन के साथ-साथ कई नियम लागू कर रही है, ताकि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए खुद को सुरक्षित रख सके. वहीं, कर्नाटक में इससे उलट हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कर्नाटक के बेलगाम जिले के गोकक तालुक (Gokak taluk) में मराडी मठ के घोड़े के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में एकत्र भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उल्लंघन किया.

पावदेश्वर (pavadeshwara) श्री मार्गदर्शन के अनुसार, लोगों द्वारा शौर्य नाम के एक घोड़े को काडसिद्धेश्वर (Kadasiddeshwara) देव के लिए छोड़ा गया था, लेकिन बीती (रविवार) रात उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-लॉकडाउन के चलते बंद पड़े पर्यटक स्थल, रोजगार का संकट

इस बीच कोन्नूर (Konnoor) के ग्रामीणों ने मृत शौर्य (घोड़े) के शव की भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र हुई.

मामले की सूचना मिलते ही गोकक (Gokak) तहसीलदार प्रकाश होलेप्पागोला (Holeppagola) ने मराडी मठ को सील करवा दिया. वहीं, एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. इस दौरान 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उन सभी लोगों की कोरोना जांच कि जाएगी, जो अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details