बेलगाम : देशभर में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार लॉकडाउन के साथ-साथ कई नियम लागू कर रही है, ताकि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए खुद को सुरक्षित रख सके. वहीं, कर्नाटक में इससे उलट हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कर्नाटक के बेलगाम जिले के गोकक तालुक (Gokak taluk) में मराडी मठ के घोड़े के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में एकत्र भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उल्लंघन किया.
पावदेश्वर (pavadeshwara) श्री मार्गदर्शन के अनुसार, लोगों द्वारा शौर्य नाम के एक घोड़े को काडसिद्धेश्वर (Kadasiddeshwara) देव के लिए छोड़ा गया था, लेकिन बीती (रविवार) रात उसकी मौत हो गई.