देहरादून : इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आचार संहिता के दौरान सबसे ज्यादा शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 यानी बीते 1 महीने के दौरान अभी तक प्रदेश में शराब तस्करी के 1,012 मुकदमे दर्ज हुए हैं और 45,343 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. तस्करी में बरामद शराब की कीमत 2 करोड़ 27 लाख 8 हजार से अधिक आंकी गई है.
आचार संहिता लागू होने के उपरांत पिछले 1 महीने में शराब तस्करी आरोप में अब तक 1,043 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि अंतिम समय में चुनाव प्रभावित करने की दिशा में मुख्यतः पहाड़ी जनपदों में शराब तस्करी के कारण प्रशासन पर चुनौती रहेगी. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लगने के उपरांत पिछले एक माह के दरम्यान अब तक अवैध मादक पदार्थों की तस्करी मामले में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 177 मुकदमे दर्ज कर 190 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
इस दौरान 292 किलोग्राम से अधिक कई तरह के अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की गई है. बरामद अवैध नशा सामग्री की कीमत 4 करोड़ 63 लाख 72 हजार से अधिक आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान 6 करोड़ 85 लाख की अवैध शराब और कैश पकड़ा गया था. जबकि 2019 लोकसभा चुनाव में 7 करोड़ 31 लाख रुपए की शराब और नकदी बरामद की गई थी.
अवैध हथियारों की धरपकड़:उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने की एक माह उपरांत अवैध हथियारों की धरपकड़ भी बड़े पैमाने पर की गई है. अभी तक इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत 215 मुकदमे दर्ज कर 225 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि इस कार्रवाई के दौरान अब तक 240 अवैध हथियार के साथ 116 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.