आइजोल : मिजोरम के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि म्यांमा में फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से वहां से राज्य में आए शरणार्थियों की संख्या 1,000 पार कर गयी है और कम से कम 100 लोगों को उनके देश वापस भेजा गया था, लेकिन वे छुपकर वापस भारत में प्रवेश कर गए हैं.
मिजोरम के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि म्यांमा से अवैध आव्रजन रोकने के संबंध में 10 मार्च को आए आदेश के बाद से वहां से आने वाले शरणार्थियों को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है.