दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

म्यांमार शरणार्थी: मिजोरम में एक हजार भेजे गए लेकिन 100 भारत लौटे - म्यांमा में फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट

मिजोरम के अधिकारियों ने बताया कि म्यांमा में फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से वहां से राज्य में आए शरणार्थियों की संख्या 1,000 पार कर गयी है और कम से कम 100 लोगों को उनके देश वापस भेजा गया था, लेकिन वे छुपकर वापस भारत में प्रवेश कर गए हैं.

म्यांमार शरणार्थी
म्यांमार शरणार्थी

By

Published : Mar 30, 2021, 10:09 AM IST

आइजोल : मिजोरम के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि म्यांमा में फरवरी में हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से वहां से राज्य में आए शरणार्थियों की संख्या 1,000 पार कर गयी है और कम से कम 100 लोगों को उनके देश वापस भेजा गया था, लेकिन वे छुपकर वापस भारत में प्रवेश कर गए हैं.

मिजोरम के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि म्यांमा से अवैध आव्रजन रोकने के संबंध में 10 मार्च को आए आदेश के बाद से वहां से आने वाले शरणार्थियों को लेकर केन्द्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है.

पढ़ें : बांग्लादेश ने शुरू की म्यांमार से विस्थापित रोहिंग्या शरणार्थियों शिफ्ट करने की प्रक्रिया

गृह विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार सोमवार तक राज्य में म्यांमा के 1,042 नागरिकों ने प्रवेश किया है. उनके से ज्यादातर सीमावर्ती गांवों में रह रहे हैं और स्थानीय एनजीओ उनकी मदद कर रहे हैं, कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details