वाशिंगटन डीसी : अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी नेताओं के आरोपों को नकार दिया. अपने अमेरिका दौरे के दौरान वाशिंगटन में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मोदी सरकार का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि जो भारत सरकार पर सिख समुदाय के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हैं उनकी संख्या बहुत कम है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले वस्तुत: चरमपंथी लोग हैं. वे पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
जयशंकर ने अपने जवाब में इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार ने सिख समुदाय के लिए काफी कुछ किया. विदेश मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि खालिस्तान की मांग करने वाले बहुत कम संख्या वाले चरमपंथी तत्व हैं.
वाशिंगटन में विदेश मंत्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खालिस्तान को लेकर भारत में रहने वाले सिख समुदाय की चिंता के बारे में सवाल किया गया था. जिसके जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत में रह रहे सिख समुदाय के लिए खालिस्तान कोई मुद्दा ही नहीं है. कथित खालिस्तानी नेताओं के विचार पर बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि यह पूरे सिख समुदाय के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में जयशंकर ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सिख समुदाय के मुद्दों पर जितना काम किया है उससे हर कोई परिचित है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि खालिस्तान भारत में रहने वाले सिख समुदाय के लिए प्रतिनिधि मुद्दा है. वस्तुत: खालिस्तान की मांग करने वाले अलगाववादी लोग हैं. जो राज्य में आतंकवाद और हिंसा फैलाना चाहते हैं.