आगरा :आगरा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर उठे विवाद पर जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है. फर्जी अफवाह फैलाई जा रही हैं लेकिन राम भक्त अपनी जगह पर अडिग हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमने 4 साल में सपा और बसपा की 15 साल की सरकारों से ज्यादा विकास कार्य किए हैं. हम 2022 (विधानसभा चुनाव) में फिर से जीतेंगे. हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. जो लोग 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' के हसीन सपने देख रहे हैं, उनके सपने टूट जाएंगे.
उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सपा सरकार ने राम भक्तों के खून से होली खेली है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने उच्च्तम न्यायालय में राम को काल्पनिक बताया था, जनता यह सब अच्छी तरीके से समझती है. मौर्य ने कहा कि विरोधी पार्टियां इसलिए अफवाह फैला रही हैं क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.