दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले रावण की पार्टी के होंगे : सदानंद गौड़ा - सदानंद गौड़ा

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि जो लोग राम मंदिर के निर्माण का विरोध करेंगे वे रावण की पार्टी होंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तुलना कुंभकर्ण से की और कहा कि कांग्रेस को उसका काम करने दें

सदानंद गौड़ा
सदानंद गौड़ा

By

Published : Feb 20, 2021, 3:55 PM IST

मंगलुरु : केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस कुंभकर्ण की तरह है. उन्होंने कहा किजो लोग राम मंदिर के निर्माण का विरोध करेंगे वे रावण की पार्टी होंगे और कांग्रेस पहले से ही कुंभकर्ण की तरह है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस से कुछ नहीं हो सकता. पहले श्रीलंका में एक विभीषण था. सब जानते हैं कि उसने क्या किया, इसलिए कांग्रेस को उसका काम करने दें.

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भाजपा ने सफलतापूर्वक लागू किया. उस समय किसी के साथ कोई संघर्ष नहीं हुआ, देश में कहीं भी पथराव नहीं हुआ. गौड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस मामले को बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस काम में हमारे साथ आ सकते हैं और भगवान राम का आशीर्वाद ले सकते हैं.

पढ़ें - बेंगलुरु हिंसा: आरोपियों को जमानत देने के खिलाफ याचिका दायर, राज्य सरकार को नोटिस

सदानंद गौड़ा ने आगे कहा कि आरएसएस सबसे बड़ा संगठन है, जो इस देश के आदर्शों और विचारों के संरक्षण के लिए प्रयास कर रहा है. अगर यह नहीं होगा, तो भारत अन्य हाथों में चला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details