दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिवाली पर खुशबू बिखेरती और तैरती मोमबत्तियों से सजाए घर - दीयों का त्योहार दिवाली

दिवाली का मौका होता है, घर को सजाने तथा रोशनी से जगमगाने का. इस दिवाली भी आपके घर को सजाने तथा महकाने के लिए विभिन्न प्रकार के आकार और आकृतियों तथा अलग-अलग प्रकार की खुशबू वाली मोमबत्तियों से बाजार सज गया है.

decorate your House with candles
मोमबत्तियों से सजाए घर

By

Published : Nov 10, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 10:02 AM IST

रोशनी के त्योहार दिवाली के लिए बाजार सज चुका हैं. दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि पांच दिन का त्योहार माना जाता है. लोग इस अवसर पर लगभग सभी दिन अपने घर को दीयें मोमबत्तियों तथा विभिन्न प्रकार की रोशनियों से सजाते हैं. दिवाली के अवसर पर अलग-अलग प्रकार के दीयें तो हमारा ध्यान आकर्षित करते ही हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाली अलग-अलग प्रकार की मोमबत्तियां इस अवसर पर यकीनन सबका मन मोह लेती हैं. आज हम आपको बाजार में मिलने वाली ऐसी विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इस दिवाली आप अपने घर को सजाने के साथ-साथ एक सुगंधित वातावरण भी तैयार कर सकते हैं.

बड़े-छोटे तथा दीयों के आकार वाली साधारण मोमबत्ती

साधारण मोमबत्ती

दिवाली के अवसर पर कई लोग मिट्टी के दीयों के साथ छोटी मोमबत्तियों से भी घर को जगमगाते हैं. यह मोमबत्ती साधारण मोमबत्ती के आकार के साथ ही दीयों, छोटे-छोटे फूलों, सितारों तथा साधारण गोल व चौकोर आकार में बाजार में मिलती हैं. छोटी मोमबतियों के अलावा घर को सजाने के लिए बाजार में बड़े-बड़े आकार की मोमबत्तियां भी उपलब्ध हैं.

एरोमेटिक कैंडल्स

एरोमेटिक कैंडल्स

एरोमेटिक कैंडल्स घर में रोशनी ही नहीं, बल्कि खुशबू भी फैलाती हैं. विभिन्न प्रकार की खुशबू और आकारों वाली यह मोमबत्तियां बाजार में सरलता से उपलब्ध है, और इनकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है.

जेली कैंडल्स

जेली कैंडल्स

मुलायम और हिलते डुलते स्वरूप वाली ये मोमबत्तियां देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं. और दूसरी साधारण मोमबत्तियों के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलती हैं. कांच के पारदर्शी कुल्हड़ तथा लालटेन के साथ विभिन्न आकार में मिलने वाली ये मोमबत्तियां किसी भी कोने को एक नया लुक देने में सक्षम होती हैं.

फ्लोटिंग कैंडल्स

फ्लोटिंग कैंडल्स

सेंटर टेबल पर एक बड़े कटोरे में तैरती हुई कैंडल्स आपके घर की सजावट को बढ़ाती हैं. कैंडल्स को पानी में तैरने दें और कटोरे में गुलाब और कमल की पंखुड़ियां डालें. यह देखने में बहुत सुंदर लगता है.

इलेक्ट्रिक कैंडल

इलेक्ट्रिक कैंडल

इस दिवाली आप इलेक्ट्रिक कैंडल से भी अपने घर को सजा सकते हैं. मोमबत्ती के आकार वाली यह प्लास्टिक या फाइबर के कैंडल देखने में बिल्कुल मोमबत्ती जैसी ही लगती हैं, लेकिन बिजली की लौ के स्थान पर लाइट लगी होती है, जो कि सेल द्वारा संचालित होती है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details