दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिब्बल का मुफ्त राशन योजना पर तंज, कहा 10 साल के अच्छे दिन के बाद भी इसकी जरूरत - 10 साल के अच्छे दिन

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुफ्त राशन योजना के विस्तार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि 10 साल के अच्छे दिन के बाद भी इसकी जरूरत. Sibal dig PM Modis free ration scheme- PM Modis free ration scheme

This, after 10 years of 'Acchhe Din', Sibal's dig at PM's free ration scheme extension
सिब्बल ने पीएम मोदी की मुफ्त राशन योजना पर कसा तंज

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर कटाक्ष किया कि उनकी सरकार मुफ्त राशन योजना को पांच साल के लिए बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि '10 साल के अच्छे दिन' के बाद भी इसकी जरूरत थी. एक्स पर एक पोस्ट में सिब्बल ने कहा, 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 125 देशों में से 111वें स्थान पर है. भारत ने रैंकिंग को खारिज कर दिया. अब पीएम ने पीएमजीकेए योजना को और 5 साल के लिए बढ़ा दिया ताकि 'लोग भूखे न सोएं.' यह है अच्छे दिन 10 साल बाद?

सिब्बल यूपीए I और II के दौरान केंद्रीय मंत्री थे. उन्होंने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए. उन्होंने अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से एक गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' बनाया है. शनिवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार मुफ्त राशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाएगी, जिसमें 80 करोड़ गरीब लोगों को शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अदालतें अब पीएमएलए के घोर दुरुपयोग को लेकर जाग जाएं: सिब्बल

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के दौरान गरीबों की सबसे बड़ी चिंता यह थी कि वे अपने बच्चों को क्या खिलाएंगे. तब मैंने फैसला किया कि मैं किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा.' इसलिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की. पीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का जिक्र करते हुए कहा था. दिसंबर में समाप्त होने वाली इस योजना के तहत आज भी लाखों गरीबों को मुफ्त चावल और चना मिल रहा है, लेकिन 'आपके बीच से निकले आपके बेटे (खुद का जिक्र) ने तय कर लिया है. भाजपा सरकार इसका विस्तार करेगी. अगले पांच वर्षों के लिए 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना का लाभ देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details