तिरुवनंतपुरम :केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 16 वर्षीय एक किशोरी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उसका कोई दोस्त नहीं है और कोरियाई बैंड के वीडियो की लत के कारण परीक्षा में कम अंक आने के चलते उसने यह कठोर कदम उठाया. घटना कल्लम्बलम थाना क्षेत्र की है. थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोरी के सुसाइड नोट के अनुसार, वह अवसाद में थी, क्योंकि बैंड के वीडियो की लत के चलते उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और उसका कोई दोस्त भी नहीं था.
कोरियाई बैंड के वीडियो की लत के चलते किशोरी ने की आत्महत्या - कोरियाई बैंड आदी दसवीं छात्रा
तिरुवनंतपुरम में 16 वर्षीय एक किशोरी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि कोरियाई बैंड के वीडियो की लत के कारण परीक्षा में कम अंक आने के चलते उसने यह कठोर कदम उठाया.
आत्महत्या
अधिकारी ने बताया कि किशोरी 10वीं कक्षा तक पढ़ाई में अच्छी थी. हालांकि, 10वीं कक्षा के बाद वह अपनी मां का मोबाइल फोन इस्तेमाल करने लगी. उसे यूट्यूब पर कोरियाई बैंड की लत लग गई. इसी कारण उसका बाहरी दुनिया से संपर्क खत्म हो गया और उसकी पढ़ाई प्रभावित हो गई. पुलिस ने कहा कि शनिवार को लड़की ने एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जहां वह दरवाजा बंद करके पढ़ाई किया करती थी.
(पीटीआई-भाषा)