दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jawan Corona Positive in Sukma : सुकमा के तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ के सुकमा में तेमेलवाड़ा कैंप में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 38 जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इतने जवानों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने पर कैंप में हड़कंप मच गया है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 3, 2022, 8:59 PM IST

सुकमा : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. एक साथ 38 जवानों कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कैंप के 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें से 38 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि CMHO सीबी प्रसाद ने भी की है.

एक साथ इतने जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है. चिंता गुफा इलाके के तेमेलवाड़ा कैंप में सुरक्षा बल के जवानों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने की बात सामने आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना किट लेकर कैंप पहुंची.

कैंप में लगभग 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया. ज्यादातर जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से वापस कैंप पहुंचे थे. जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पॉजिटिव जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट (Chhattisgarh corona update)

छ्तीसगढ़ में रविवार को 15 हजार 978 लोगों के सैंपल लिए गए. जिसमें 290 लोग कोरोना संक्रमित मिले ((Corona figures in Chhattisgarh )) हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.18 फीसदी है. नारायणपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें- Covid-19 : प्रियंका गांधी के परिवार में एक सदस्य व एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

इन शहरों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ

रायपुर में रविवार को 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बिलासपुर में यह आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है. कोरबा में 40 और रायगढ़ में 37 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना के यह आंकड़े डराने लगे हैं. कोरबा के कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1, शहर क्षेत्र से 18 और पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना आंकड़े

तारीख संक्रमित मरीज
26 दिसंबर 46
27 दिसंबर 49
28 दिसंबर 69
29 दिसंबर 106
30 दिसंबर 150
31 दिसंबर 190
1 जनवरी 279
2 जनवरी 290

ABOUT THE AUTHOR

...view details