भोपाल :मध्य प्रदेश कीराजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में लोगों से शादी के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस के पास 12 से 13 ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिसमें लोगों ने शिकायत की है कि उनको शादी के लिए लड़की दिखाई गई और फिर जैसे ही उन्होंने पैसे दिए तो उन लोगों ने नंबर ही बंद कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.
लगभग ढाई लाख रुपये की ठगी
एसपी साईं कृष्णा ने बताया कि उनके पास लगातार इस तरह की शिकायतें पहुंच रही थीं. मामले को जब उन्होंने गंभीरता से लिया तो पता चला कि आरोपी ने कई सारे लोगों से लगभग ढाई लाख रुपये ठग लिये हैं. 12 से 13 लोगों को उसने शादी कराने का वादा कर लड़की भी दिखाई, लेकिन जब दुल्हा शादी करने पहुंचा तो वहां से दुल्हन के साथ पूरा ऑफिस ही गायब था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ेंः बेटियों की शादी के लिए कांस्टेबल ने लिया 12 लाख का लोन, ठगों ने खाते से निकाले ₹6 लाख