हैदराबाद:तेलंगाना राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तीसरी लहर में 28 दिसंबर 2021 से मामले बढ़ने शुरू हुए थे. हमने 28 जनवरी को सबसे ज्यादा मामले देखे थे. उसके बाद से हम संक्रमण के मामलों में कमी देख रहे हैं.
राव ने कहा कि तेलंगाना में लगभग 70 प्रतिशत मरीज ओमीक्रोन के बीए.2 लिनिएज से संक्रमित हैं. उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में शुरू हुई महामारी की तीसरी और चौथी लहर घट रही है तथा पिछले दो दिन से देश में दैनिक मामले एक लाख से कम हैं. संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम है.