दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: अब तक 77.66 फीसद वोटिंग - पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

assembly elections in 31 seats in west bengal
पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

By

Published : Apr 6, 2021, 6:24 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 5:36 PM IST

17:32 April 06

शाम 5 बजे तक 77.66 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक करीब 77.66 फीसद वोटिंग हुई है.

17:23 April 06

डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर कई मतदाताओं ने दावा किया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मतदान नहीं करने दिया. एक महिला ने कहा कि अधिकारी यहां आए, लेकिन हमारे लिए मतदान की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई.

17:06 April 06

TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल ने हमले का लगाया आरोप

हुगली के आरामबाग क्षेत्र में TMC उम्मीदवार सुजाता मंडल की कार पर कथित तौर पर हमला किया गया. उन्होंने बताया कि मुझे गालियां दी गईं. मेरी गाड़ी पर पत्थर और ईंट से हमले भी किए गए. सुजाता ने कहा कि उनका मकसद मुझे मारना था.

15:50 April 06

3 बजे तक 68.04 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण के चुनाव में 3 बजे तक 68.04 फीसद वोटिंग 

15:01 April 06

टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिलने पर अधीर ने दिया बयान

टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं इसलिए पिछले पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 20,000 सीटों से जीती थी. यहां चुनाव का मतलब हिंसा होती है जो दर्शाता है कि बंगाल में कानून की स्थिति खराब होती जा रही है. 

13:46 April 06

1 बजे तक 53.89 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक करीब 53.89 फीसद वोटिंग हुई है. 

12:06 April 06

आरमबाग में टीएमसी उम्मीदवार ने लगाया हमले का आरोप

आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हुआ है. टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए, जिन्होंने उनपर हमला किया.

11:37 April 06

सुबह 11 बजे तक 34.71 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 34.71 फीसद वोटिंग हुई है. 

10:49 April 06

प्रकाश जावड़ेकर ने बोला हमला

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है. ऐसे में टीएमसी का एक और प्रयास उजागर हुआ. उलुबेरिया में बीती रात टीएमसी नेता गौतम घोष के निवास से 4 वीवीपैट और ईवीएम मिलीं. इसे जब्त कर लिया गया है. मशीनों को कार द्वारा लाया गया जो चुनाव ड्यूटी पर थे.

10:36 April 06

टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल ने बोला हमला

पश्चिम बंगाल के आरमबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल ने कहा कि कई स्थानों पर स्थिति ठीक है, लेकिन जहां हमारी पार्टी मजबूत हैं, वहां स्थिति ठीक नहीं है. ईवीएम को लेकर सुजाता ने कहा कि बूथ नं. 45 पर लोगों ने टीएमसी के लिए मतदान किया, लेकिन यह भाजपा के खाते में जा रहा है. इसके अलावा अरंडी-11 में, हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा भी गया, वहां केंद्रीय बल भी तटस्थ नहीं हैं. वे लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं.

09:39 April 06

सुबह 9 बजे तक 14.62 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 14.62 फीसद वोटिंग हुई है. 

09:30 April 06

टीएमसी विधायक ने आईएसएफ कार्यकर्ताओं पर बोला हमला

टीएमसी विधायक सौकत मोल्ला ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि सत्सा के एक मतदान केंद्र पर आईएसएफ कार्यकर्ता बम फेंक रहे थे. मैंने पुलिस को सूचित किया है और चुनाव आयोग से शिकायत की है. मैं उस पोलिंग बूथ पर जाऊंगा.

09:22 April 06

टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों में झड़पें

कैनिंग में चुनावों की शुरुआत में टीएमसी और आईएसएफ समर्थकों में झड़पें हुईं. टीएमसी समर्थकों ने आईएसएफ समर्थकों पर मतदान से रोकने का आरोप लगाया. हादसा कैनिंग के पूर्व दुर्गापुर बूथ नंबर 126 पर हुआ. एक और हादसा कल रात पश्चिम विधानसभा क्षेत्र हाइनचेखली कैनिंग गांव में हुआ. एक भाजपा समर्थक को टीएमसी समर्थकों ने पीटा. 

09:12 April 06

बीजेपी उम्मीदवार का आरोप: वोट डालने से रोक रहे टीएमसी के लोग

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से भाजपा उम्मीदवार दीपक हरदार ने बयान दिया कि टीएमसी के लोग बूथ नंबर 180 और 143 पर लोगों को वोट डालने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की मैंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है.

08:56 April 06

ममता की अपील: अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करें, वोट डालने जरूर निकलें

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करें, वोट डालने जरूर निकलें.

08:52 April 06

जनरल ऑब्जर्वर नीरज पवन ने सभी पहलुओं की जांच की

चुनाव आयोग ने कहा कि जनरल ऑब्जर्वर नीरज पवन ने सभी पहलुओं की गहनता की जांच की है. इन ईवीएम को अब ऑब्जर्वर की कस्टडी में एक अलग कमरे में रखा गया है. 

08:41 April 06

टीएमसी उम्मीदवार के घर ईवीएम मिलने पर चुनाव अयोग ने दिया बयान

हावड़ा जिले के एसी 177 उलूबेरिया उत्तर में सेक्टर-17 के सेक्टर अधिकारी तपन सरकार रिजर्व ईवीएम को साथ लेकर गए और एक रिश्तेदार के घर पर सो गए. यह चुनाव आयोग के निर्देशों का घोर उल्लंघन है जिसके लिए उसे निलंबित कर दिया गया है और आरोप तय किए जाएंगे.

08:36 April 06

टीएमसी नेता के निवास पर मिली ईवीएम और वीवीपैट

पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में एक टीएमसी नेता के निवास पर ईवीएम और वीवीपीएटी मिलने पर भारत निर्वाचन आयोग ने बयान देते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. यह एक आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

08:31 April 06

तारकेश्वर के मतदान केंद्र में लगी वोटरों की लंबी कतार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. तारकेश्वर के एक मतदान केंद्र में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.

08:24 April 06

अमित शाह ने भी की अपील

मैं बंगाल के तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व ही बंगाल में शांति, समृद्धि और विकास सुनिश्चित कर बंगाल को आत्मनिर्भर बना सकता है. इसलिए मतदान अवश्य करें और बंगाल के विकास में भागीदार बने.

08:22 April 06

हुगली के मतदान केंद्र पर अब शुरू हुई वोटिंग

हुगली के आरामबाग में एसी 200 के बूथ नंबर 129 पर अब मतदान शुरू हो गया है.

07:14 April 06

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की.

07:03 April 06

पश्चिम बंगाल: वोटिंग शुरू

पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर मतदान शुरू.

06:56 April 06

भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता को जीत का भरोसा

तारकेश्वर से भाजपा उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता ने वोटिंग से पहले कहा कि मेरे लिए यह नया अनुभव है. लोगों से मिले समर्थन को लेकर मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं. मुझे आत्मविश्वास दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है. बता दें, स्वप्न दासगुप्ता ने पिछले महीने ही राज्यसभा सांसद के रूप में अपना इस्तीफा दिया था.

06:38 April 06

पोलिंग बूथ पर हुआ मॉक पोल

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में अब्दलपुर एफपी प्राइमरी स्कूल में पोलिंग बूथ पर मॉक पोल चल रहा है.

06:07 April 06

Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के स्वपन दासगुप्ता, टीएमसी की मंत्री आशिमा पात्रा और माकपा नेता कांति गांगुली की किस्मत का होगा फैसला

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में, ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बरुईपुर क्षेत्र और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में मतदान हो रहा है. जानकारी के मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 77.66 फीसद वोटिंग हुई है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस मंत्री आशिमा पात्रा और माकपा नेता कांति गांगुली उन 205 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनके लिए पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो गया था.

भाजपा के अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने इन तीन जिलों में कई जनसभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में रैलियां की और रोडशो किये.

तृणमूल कांग्रेस के प्रचार का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया, वहीं टीएमसी सांसद और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी कई रैलियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अपनी रैलियों में, तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति को लेकर हमला किया और अन्य भाजपा नेताओं ने अम्फान तूफान के बाद राहत उपलब्ध कराने में कथित अनियमितताओं सहित जमीनी स्तर के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया.

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ने उन नेताओं को निशाने पर लिया जिन्होंने उनकी पार्टी को चुनावों से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए छोड़ दिया. उन्होंने लोगों से गद्दारों के खिलाफ वोट करने का आग्रह किया. उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर भी केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया.

वाम नेतृत्व वाले गठबंधन ने मोदी और बनर्जी की बड़ी रैलियों का मुकाबला करने के लिए कोई बड़ा चेहरे नहीं होने के चलते छोटी सभाओं और घर-घर प्रचार पर अधिक ध्यान केंद्रित किया. हालांकि, आईएसएफ संस्थापक अब्बास सिद्दीकी की जनसभाओं में भीड़ जुटी जिसमें मुस्लिमों की अधिक संख्या शामिल थी.

कुल 78,52,425 मतदाता 31 सीटों पर 205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिलाएं और 243 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. कुल मिलाकर, 31 विधानसभा क्षेत्रों में 10,871 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि इस चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 618 कंपनियों को तैनात किया जाएगा और सभी बूथों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है. 

पढ़ें:बंगाल विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के लिए मतदान आज, जानें प्रमुख बातें

चुनाव आयोग ने दक्षिण 24 परगना के तीन पुलिस जिलों बरुईपुर, डायमंड हार्बर और सुंदरबन में 5,544 बूथों के लिए केंद्रीय बलों की सबसे अधिक 396 कंपनियां आवंटित की हैं. हुगली में केंद्रीय बलों की 166 कंपनियां और हावड़ा के ग्रामीण इलाकों में 133 कंपनियां होंगी.

Last Updated : Apr 6, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details