नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया, जो महज तीसरी कक्षा पास है. उसने एक पूर्व आईएएस अधिकारी के साथ साइबर ठगी की है. आरोपी फेसबुक के माध्यम से पूर्व आईएएस के संपर्क में आया. फिर उसने खुद को कनाडा की सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिएटर के रूप में पेश किया और उसे ऑनलाइन व्यापार का लालच देकर 1 करोड़ 68 लाख रुपए की ठगी की. पुलिस ने आरोपी को घटना के दो साल बाद उत्तर प्रदेश के बस्ती से गिरफ्तार किया है.
साइबर थाना प्रभारी रिता यादव ने बताया कि पूर्व IAS राजीव कुमार गुप्ता ने 6 फरवरी 2021 को बीटा 2 थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से एक युवक ने कनाडा की सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मीडिएटर बनकर उन्हें ऑनलाइन व्यापार का लालच दिया. इसके बाद उसने पूर्व आईएएस को कुछ विदेशियों से भी मिलवाया, जिसके बाद अधिकारी को उसपे कोई शक नहीं हुआ.
इसके बाद आरोपी ने 1 करोड़ 68 लाख रुपए की धोखाधड़ी की और फरार हो गया. बीटा 2 थाना पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मामले को साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 को स्थानांतरित कर दिया. साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए विभिन्न 21 बैंकों में अकाउंट चलाने वाले आरोपी को बस्ती से गिरफ्तार किया. उसकी पहचान दुर्गा प्रसाद मिश्रा उर्फ रंजीत मिश्रा के रूप में की गई.