नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 120 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) लेकर दिल्ली जाने वाली तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज रवाना हो गई. भारतीय रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 ऑक्सीजन टैंकर ले जा रही है और मंगलवार सुबह 9:30 बजे तुगलकाबाद पहुंचेगी.
इससे पहले रविवार को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ पहुंची थी. वहीं पुन: दिल्ली में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाया था. वहीं अंगुल (ओडिशा) से 60.23 मीट्रिक टन एलएमओ ले जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस तेलंगाना पहुंचने वाली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस होगी.
इसके अलावा हरियाणा के लिए अंगुल (ओडिशा) व राउरकेला (ओडिशा) से 72 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस जाएगी. वहीं 85 टन ऑक्सीजन के साथ एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस हापा (गुजरात) से एनसीआर क्षेत्र में डिलीवरी के लिए गुड़गांव पहुंचेगी. साथ ही मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए भी एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी जाएगी.