दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुर्गापुर से तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली रवाना - दुर्गापुर

कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ ही रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसीक्रम में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 120 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मंगलवार को तुगलकाबाद पहुंचेगी.

ऑक्सीजन एक्सप्रेस
ऑक्सीजन एक्सप्रेस

By

Published : May 3, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से 120 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) लेकर दिल्ली जाने वाली तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज रवाना हो गई. भारतीय रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 ऑक्सीजन टैंकर ले जा रही है और मंगलवार सुबह 9:30 बजे तुगलकाबाद पहुंचेगी.

इससे पहले रविवार को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस 120 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ पहुंची थी. वहीं पुन: दिल्ली में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाया था. वहीं अंगुल (ओडिशा) से 60.23 मीट्रिक टन एलएमओ ले जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस तेलंगाना पहुंचने वाली दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस होगी.

एक रिपोर्ट

इसके अलावा हरियाणा के लिए अंगुल (ओडिशा) व राउरकेला (ओडिशा) से 72 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस जाएगी. वहीं 85 टन ऑक्सीजन के साथ एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस हापा (गुजरात) से एनसीआर क्षेत्र में डिलीवरी के लिए गुड़गांव पहुंचेगी. साथ ही मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए भी एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी जाएगी.

पढ़ें -24 घंटे में 3.68 लाख नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के करीब

भारतीय रेलवे ने अभी तक देश भर के विभिन्न राज्यों में 76 टैंकरों से एलएमओ के 1125 मीट्रिक टन (लगभग) का वितरण किया है. 20 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर ली है, जबकि 7 और भरी हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस 27 टैंकरों से 422 मीट्रिक टन (लगभग) एलएमओ ले जाने की तैयारी में हैं.

रेलवे में एक बयान में कहा है कि भारतीय रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में जितना संभव हो सके उतनी एलएमओ पहुंचाई जाए. हालांकि कुल 1125 मीट्रिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन में से महाराष्ट्र ने 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश 430.51 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश 156.96 मीट्रिक टन, दिल्ली 190 मीट्रिक टन, हरियाणा 109.71 मीट्रिक टन और तेलंगाना (63.9 लाख टन) पहुंचाई जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details