दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : उन्नाव प्रकरण में बची एक लड़की को अस्पताल से मिली छुट्टी, गांव में हुआ स्वागत - असोहा मामले में तीसरी लड़की अस्पताल से हुई डिस्चार्ज

यूपी के उन्नाव में अचेत अवस्था में खेत में मिली 3 लड़कियों में से इलाज के लिए कानपुर भेजी गई एक लड़की को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे उसके घर भेज दिया गया है.

third
third

By

Published : Feb 27, 2021, 5:35 PM IST

उन्नाव : जिले के असोहा थाना क्षेत्र में 17 फरवरी को अचेत अवस्था में खेत में मिली 3 लड़कियों में से 2 लड़कियों की मौत हो चुकी है. तीसरी लड़की जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जिसको डॉक्टरों ने शनिवार को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया.

अस्पताल से अपने घर पहुंची लड़की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह और उसकी दो अन्य साथी जानवरों का चारा लेने खेत पर गई थीं. उसने दुकान से चिप्स के पैकेट भी खरीदे थे. खेत पर पहले से मौजूद विनय उर्फ लंबू और उसके एक साथी ने इन तीनों लड़कियों को नमकीन खाने के लिए कहा. जिस पर तीनों ने मना कर दिया. इसके बाद विनय ने इन तीनों को पानी के लिए पूछा. विनय के द्वारा दिए गए पानी में जहर मिला हुआ था. जिसको पीने के बाद तीनों लड़कियां अचेत हो गईं.

उन्नाव प्रकरण में बची एक लड़की अस्पताल से मिली छुट्टी

पुलिस सुरक्षा के बीच आई घर
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद लड़की को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव लाया गया, जहां ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-हवा में जहरीले कण नहीं हो रहे कम, वायु प्रदूषण से घुट रहा देशभर का दम

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि असोहा मामले में बेहतर स्वास्थ्य इलाज के लिए इस लड़की को कानपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसकी हालत में सुधार होने के बाद आज डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है. जिसके बाद लड़की को पुलिस सुरक्षा में उसके घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details