कांकेर:कांकेर जिले के पखांजूर में ट्रांसजेंडरों के लिए खास मतदान केंद्र बनाया गया. इस मतदान केंद्र का नाम रेनबो मतदान केंद्र रखा गया. इस पोलिंग बूथ की खासियत यह है कि यहां की सुरक्षा में भी ट्रांसजेंडर्स सुरक्षा कर्मी तैनात थी. उसके बाद ट्रांसजेंडर मतदाता वोटिंग के लिए रेनबो पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी नजर आई.
फूलों की बारिश से ट्रांसजेंडर मतदाताओं का किया गया स्वागत: रेनबो पोलिंग बूथ में थर्ड जेंडर मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचे. जैसे ही इस पोलिंग बूथ में ट्रांसजेंडरों की एंट्री हुई मतदान मित्रों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. साथ ही फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मतदान मित्र उन्हें मतदान कक्ष तक ले गए. जहां थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाला. इस दौरान थर्ड जेंडर मतदाता खुद के लिए गौरव महसूस करते नजर आए. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.