दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली: नीतीश ने विपक्षी दलों से की साथ आने की अपील, येचुरी ने BJP की तुलना राक्षसों से की - इनेलो की सम्मान दिवस रैली

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष लामबंद होना शुरू हो गया है. हरियाणा के फतेहाबाद में इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की सम्मान दिवस रैली में कई पार्टियों के दिग्गज जुटे. तीसरे मोर्चे की झलक देते सभी विपक्षी नेताओं ने मंच साझा किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

third front rally in fatehabad on devi lal birth anniversary
देवीलाल की जयंती पर इनेलो की सम्मान दिवस रैली.

By

Published : Sep 25, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 9:38 PM IST

चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए देश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती ((Tau Devi Lal birth anniversary) पर आज फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया जा रहा है. इनेलो की सम्मान दिवस रैली में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, शरद पवार समेत कई विपक्षी नेताओं का जमावड़ा दिखा. फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सभी दलों से 2024 में बीजेपी को हराने के लिए हाथ मिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टियां इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कांग्रेस से भी समर्थन मांगेंगी.

नीतीश बोले भाजपा का 2024 में चुनाव जीतना तो दूर बुरी तरह हारना तय होगा- सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार में बीजेपी के साथ रहने पर उनको दबाया जाता था. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले जब गलत बातें बोलने लगे, तब हमने साथ छोड़ना बेहतर समझा. अभी 7 पार्टी साथ हैं. पूरे देश को एकसाथ आना होगा, इससे 2024 में भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होगी. कांग्रेस से भी अनुरोध किया है. ज्यादा से ज्यादा पार्टिया एक हो जाएं, तो भाजपा का 2024 में चुनाव जीतना तो दूर बुरी तरह हारना तय होगा.

फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली: नीतीश ने विपक्षी दलों से की साथ आने की अपील, येचुरी ने BJP की तुलना राक्षसों से की

तेजस्वी बोले- अब कोई एनडीए नहीं- वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा से नाता तोड़ने के साहसिक फैसले के लिए नीतीश कुमार की सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में है, तो यह देवी लाल के अपने पिता लालू प्रसाद यादव के समर्थन के कारण है. अब कोई एनडीए नहीं है. शिवसेना, अकाली दल, जद (यू) जैसे भाजपा सहयोगियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए इसे छोड़ दिया है.

सीताराम येचुरी ने भाजपाइयों की तुलना राक्षसों से की- रैली में पहुंचे माकपा नेता सीताराम येचुरी ने अपने संबोधन के दौरान में बीजेपी की तुलना राक्षसों से करते हुए कहा कि भाजपा वाले आज देश में अमृतकाल आने का दावा करते हैं. समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला था तो उस पर सबसे पहले राक्षसों ने कब्जा कर लिया था. उसके बाद देवताओं को युद्ध करके राक्षसों से वह अमृत वापस लेना पड़ा था. आज भी देशवासियों को उसी तरह भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में केरल इकलौता ऐसा राज्य है जहां सीपीआई की सरकार और केरल की जनता ने अपने राज्य में भाजपा के एक भी विधायक को जीतने नहीं दिया.

शरद पवार ने मोदी सरकार पर लगाया अमीरों की सरकार होने का आरोप- वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी अपने भाषण में ताऊ देवीलाल के साथ गुजारे दिनों को याद किया. शरद पवार ने कहा कि ताऊ देवीलाल जब देश के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर बने, उस समय वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे देवीलाल ने हमेशा गरीब वर्गों के लिए काम किया. शरद पवार ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर अमीरों और उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया. पवार ने कहा कि आज की सरकार अरबपतियों का करोड़ों का लोन माफ कर रही है जबकि दूसरी ओर आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है.

देश को अब भाजपा मुक्त कराना है- फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने कहा कि बादल परिवार और चौटाला परिवार एक ही परिवार है. देश की केंद्र सरकार किसानों को नहीं चाहती. इतना संघर्ष करने के बाद भी सरकार अब तक किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दे पाई. उन्होंने कहा कि आज असली एनडीए फतेहाबाद में है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है एक नया गठबंधन बनाने का इसके लिए सभी राजनैतिक दलों को एकजुट होना होगा और देश को भाजपा मुक्त कराना होगा.

बुजुर्गों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई घोषणाएं-वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाशचौटाला ने बुजुर्गों, महिलाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने के एक साल के अंदर सतलुज-यमुना लिंक नहर का निर्माण किया जाएगा. चौटाला ने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर ईनेम पोर्टल की व्यवस्था खत्म कर फसलों की खरीद आढ़तियों के जरिये सुनिश्चित बनाई जाएगी. चौटाला ने कहा कि उन्हें 3000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की वजह से 10 साल की सजा काटनी पड़ी। उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है.

ये भी पढ़ें:थर्ड फ्रंट की बात बेमानी, कांग्रेस के बिना कोई फ्रंट नहीं हो सकता: भूपिंदर सिंह हुड्डा

Last Updated : Sep 25, 2022, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details