दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में कई ट्रेनें आग के हवाले, पुलिस जवान को उपद्रवियों ने मारी गोली - Agnipath scheme protest

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज तीसरे दिन भी बिहार में विरोध प्रदर्शन जारी है. राज्य के कई जिलों में जगह-जगह युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. लखीसराय, हाजीपुर और खगड़िया में जोर प्रदर्शन हो रह है. लखीसराय में प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. रेल इंजन को भी जला दिया है.

बिहार में तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना पर बवाल, लखीसराय में फूंकी ट्रेन
बिहार में तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना पर बवाल, लखीसराय में फूंकी ट्रेन

By

Published : Jun 17, 2022, 8:38 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 3:44 PM IST

पटनाःअग्निपथ योजना के विरोध में आज तीसरे दिन भी बिहार में प्रदर्शनकारी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लखीसराय में जहां ट्रेन की 10 बोगियों को फूंक दिया, इंजन को भी जला दिया है. वहीं, हाजीपुर स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. बेतिया में स्टेशन को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेरकर तोड़फोड़ की. बक्सर में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया. दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटों फंसी रही. सुबह 5 बजे से ही सेना भर्ती के नए नियम के विरोध में छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

रोहतास में पुलिस जवान को मारी गोली: रोहतास जिले में उपद्रवियों ने पुलिस के जवान को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उसके पैर पर लगी. जख्मी जवान को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्रदर्शन के नाम पर रोहतास में भी उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला. यहां जिला बीजेपी दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई.

दानापुर-पाली में उग्र प्रदर्शन: दानापुर स्टेशन पर भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को फूंका गया. वहीं पाली बाजार में पुलिस की गाड़ी को पलटकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा. प्रदर्शनकारियों ने दानापुर में सुरक्षाबलों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया.

बेतिया में संजय जायसवाल-रेणु देवी के घर पर हमला: बेतिया में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास को भी उपद्रवियों ने निशाने पर लिया, ऐसी सूचना है कि संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. इधर, बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास में भी तोड़फोड़ और पथराव की सूचना है.

'मेरे घर पर हमला हुआ है उन्हें मैx पहचानता हूं सीसीटीवी में सभा उपद्रवी कैद हैं. मेरे घर को केरोसीन और मोबिल से जलाने की कोशिश की गई है. सिलेंडर बम से घर उडाने की कोशिश की गई है. पुलिस की तरफ से कारगर कदम नहीं उठाया गया था. अगर पुलिस सख्त होती तो मेरे घर पर हमला नहीं होता. पूरी साजिश के तहत हम पर हमारे घर पर हमला हुआ है.'-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

लखीसराय में फूंकी 3 ट्रेनें: उधर लखीसराय में प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है. रेल का इंजन भी प्रदर्शनकारियों ने जला दिया है. आउटर सिग्नल पर खड़ी ट्रेन को भी उपद्रवियों ने फूंक डाला है. वहीं हाल्ट स्टेशन पर खड़ी एक दूसरी ट्रेन को भी आग लगा दी है. इधर लखीसराय स्टेशन पर पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका जा रहा है. यात्री के मोबाइल भी छीन लिए गए. रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है. प्रदर्शनकारियों ने पूरी ट्रेन को खाली कराकर यात्रियों का सामान भी लूट लिया. मौके पर लखीसराय के डीएम और एसपी भी पहुंच चुके हैं. छात्रों को समझाने की कोशिशें की जा रहीं है.

समस्तीपुर में ट्रेन की बोगियों को फूंका: समस्तीपुर में शुक्रवार सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. ट्रेन की 2 बोगियां जलकर खाक हो गई. घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीनकर स्टेशन की बताई जा रही है. समस्तीपुर में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को भी छात्रों द्वारा रोका गया है. इसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवाओं की ओऱ से ट्रेन पर पथराव किया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. छात्रों ने ट्रेन के एसी बोगी में आग भी लगा दी.

सुपौल में पैसिंजर ट्रेन फूंकी: अग्निपथ योजना का सुपौल में भारी विरोध हो रहा है. उपद्रवी छात्रों ने सहरसा- लालतिग्राम सवारी गाड़ी 05516 में आग लगा दी है, ट्रेन का इंजन और एक बोगी जलकर खाक हो गए हैं. पुलिस पर पथराव भी किया गया है. कई पुलिस जवान चोटिल हुए हैं. शहर के लोहियानगर ढाला पर घटना को दिया अंजाम दिया गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम और एसपी सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे हैं. डीएम कौशल कुमार ने कहा सभी उपद्रवियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हाजीपुर में भी प्रदर्शनःहाजीपुर में भी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की जा रही है. पुलिस को छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. प्रदर्शन से यात्रियों में भी दहशत है. लोग अपना सामान लेकर वापस घरों की ओर लौटते दिखाई दे रहे हैं. हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेनों के कैंसिल करने का एनाउंस किया जा रहा है. इस रेल रूट पर यातायात रोक दिया गया है.

आरा में भी विरोध प्रदर्शन: आरा के कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगियों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं आरा के बिहिया स्टेशन पर भी अभियर्थियों ने जमकर उपद्रव मचाया है. स्टेशन परिसर में आग लगाते हुए तोड़फोड़ की गई है. यहां कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं.

आरा में 16 उपद्रवी गिरफ्तार : आग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कल आरा रेलवे स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने 655 ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दिल्ली कोलकता रेल मुख्यमार्ग जामःअग्नीपथ योजना के विरोध में बक्सर के डुमरांव रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतरे हजारो छात्रों ने दिल्ली-कोलकता मुख्य रेल मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिससे कई ट्रेनों को जगह जगह ठहराया गया है. वहीं रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र सैन्य भर्ती के इस नए नियम को वापस लेने की बात कहकर भारत माता की जयघोष कर रहे हैं.

सेना बहाली से टीओटी हटाने की मांगः विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा. हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है. 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती कर लिया जाए. बाकी 75% का क्या होगा. ये कहां का न्याय है. वहीं, कुछ छात्रों का कहना है कि इस योजना से छात्र परेशान हैं और हमें जॉब की गारंटी नहीं मिल रही है. उनका ये भी कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानःबता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानि बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

पुरुष और महिला दोनों की होगी भर्तीःबताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा.

ऐसे होगा वेतन का भुगतानः भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुवात की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है.

Last Updated : Jun 17, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details