श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 देशों के पर्यटन समूह की तीसरी बैठक का आज अंतिम दिन है. आज भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पिछले दो दिनों के दौरान पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी. पिछले दो दिनों की बैठक पूरी तरह से सफल रही.
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के बारे में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पीड़ित रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अब यहां विकास की बयार बह रही है. उन्होंने कहा कि अब यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं. पीएम मोदी के शासन काल में यहां अन्याय, शोषण और भेदभाव पूरी तरह से समाप्त हो गई.