नई दिल्ली :मशहूर राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह जो भी नया नेता आएगा, उससे भारत के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी. डॉ. स्वामी ने ये प्रतिक्रिया अपने उस ट्वीट पर दी जिसमें आज उन्होंने लिखा था- 'इस अफवाह की जांच होनी चाहिए कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नज़रबंद किए गए हैं ? माना जा रहा है कि जब शी हाल ही में SCO की बैठक के दौरान समरकंद में थे, तभी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने उन्हें सेना प्रभारी के पद से हटा दिया था. फिर हाउस अरेस्ट हुआ.'
स्वामी ने कहा कि 'माओत्से तुंग के बाद बहुत कम राष्ट्रपति ऐसे हुए जिन्हें रक्षा का विभाग भी सौंपा गया. शी जिनपिंग उनमें से एक थे- वे राजनैतिक रूप से आगे बढ़ना चाहते थे. चीनी सेना सीधे आगे बढ़कर भारत के इलाकों पर कब्ज़ा करना चाहती है, क्योंकि उसको लगता है कि मोदी सरकार बहुत नरम है इसलिए रिएक्ट नहीं करेगी. शी का सोचना था हमें तेज़ी से नहीं, धीरे-धीरे भारत के ये इलाके लेने चाहिए. शी जिनपिंग जिन भी कारणों से हटे, तो उनकी जगह जो भी आएगा, वो अगर पीएलए का लीडर हुआ तो वही करेगा जो सेना चाहती है. इसलिए भारत को उसकी तैयारी करनी होगी.'