जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग थाना क्षेत्र (Chaupasni Housing Police Station Area) के भादू मार्केट स्थित एक सेल्स ऐजेंसी के गोदाम में चोर आखिरकार करीब साढ़े तीन माह बाद सेंध लगाने में कामयाब हो गए. इस गोदाम में आईटीसी के प्रोडक्ट थे, चेारों ने उन्हें ही निशाना बनाया. इनमें महंगी सिगरेट के 80 कार्टन चोर ले गए.
बताया जा रहा है कि एक कार्टन की कीमत करीब एक लाख से सवा लाख रुपये है, जिसके चलते चोरों ने इन्हें ही निशाना बनाया. इतना ही नहीं, चोरों ने काउंटर में रखे करीब चार लाख रुपये पर भी हाथ साफ कर दिया. पूरी घटना रविवार आधी रात के बाद की है. चोर करीब डेढ़ घंटे तक इस गोदाम में रहे. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोर आराम से सिगरेट के एक-एक कार्टन ढूंढ कर निकाले. इसके बाद अपने मिनी ट्रक में भरकर ले गए.
बताया जा रहा है कि कुल एक करोड़ रुपये की सिगरेट चोरी हुई है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है. घटना के बाद डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव, एडीसीपी हरफूल सिंह व थानाधिकारी लिखराम बटेसर ने मौका मुआयना किया.