नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा इलाके में एक शोरूम में सेंधमारी कर चोरों ने करोड़ों की ज्वेलरी उड़ा ली. पता चला कि यह घटना उमराव सिंह ज्वेलर्स के यहां हुई, जहां से 30 किलो सोना और 5 लाख रुपए नकद लेकर चोर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस की अलग-अलग टीमें इस मामले की जांच में जुट गई हैं. शोरूम में लगे आसपास की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
पुलिस अभी ज्वेलर्स से पूछताछ कर रही है. मंगलवार सुबह जब कर्मचारियों ने शोरूम खोला, तब शोरूम के मालिक को पूरे मामले की जानकारी मिली. उमराव ज्वेलर के यहां छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने पूरी दुकान साफ कर दी थी.
सूचना मिलमो पर मौके पर स्थानीय थाना की टीम के साथ पीसीआर की टीम भी पहुंच गई. फिर क्राइम टीम और फोरेंसिक ब्रांच की टीम को वैज्ञानिक ढंग से जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस टीमें ज्वेलरी हाउस के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही हैं. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है. जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को भी इस मामले को सुलझाने में लगाया गया है.
"मामले की जांच की जा रही है. शोरूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि शोरूम से कितने रुपए का माल चोरी हुआ है." -राजेश देव, डीसीपी, दक्षिण पूर्वी दिल्ली