दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश के कोर्ट में चोरी, प्रमुख मामलों के दस्तावेज ले गये चोर

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले (Nellore district of Andhra Pradesh) में चोरों ने अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चोरी की है. इस घटना में चोरों ने प्रमुख मामले के महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिए हैं. कोर्ट बेंच के क्लर्क की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Theft in Nellore Court ,  नेल्लोर कोर्ट में चोरी
rTheft in Nellore Court , नेल्लोर कोर्ट में चोरीaw

By

Published : Apr 15, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 3:26 PM IST

नेल्लोर:आंध्र प्रदेश के नेल्लोर (Nellore district of Andhra Pradesh) में चोरों ने कोर्ट के महत्वपूर्ण दस्तावेज ही गायब कर दिये हैं. पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति नेल्लोर अदालत परिसर में चौथे अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल हुए. एक प्रमुख मामले के संबंध में दस्तावेज और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करके फरार हो गए.

गुरुवार सुबह कोर्ट स्टाफ को चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को चोरी का बैग कोर्ट के बाहर एक पुलिया में मिला लेकिन कई दस्तावेज गायब थे. कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण आसपास जांच की जा रही है. इस बारे में पूछे जाने पर छोटे बाजार निरीक्षक वीरेंद्र बाबू ने कहा कि अदालत में चोरी का आरोप सही है और मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में चोरों ने विदेशी मेहमान को भी नहीं छोड़ा, ले उड़े गहनों से भरा बैग

सर्वपल्ली विधायक और कृषि मंत्री काकानी गोवर्धन रेड्डी ने 2017 में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री सोमिरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी पर कई आरोप लगाये थे. उन्होंने कई दस्तावेज दिखाकर आरोप लगाये थे. सोमिरेड्डी ने काकानी गोवर्धन रेड्डी और कुछ अन्य के खिलाफ झूठे दस्तावेज दिखाने का मामला दर्ज किया है. काकानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. मामले की सुनवाई चौथे अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हो रही है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details