दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान: बारां में ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना - Theft in Jewellery shop

बारां में शनिवार रात एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, पुलिस नाकाबंदी कर चारों की तलाश में (Thieves broke shutter of jewelery shop) जुटी है.

Theft in Baran Jewellery shop
Theft in Baran Jewellery shop

By

Published : Feb 12, 2023, 1:18 PM IST

ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ का माल ले उड़े चोर

बारां.जिले के छीपाबड़ौद में एक ज्वेलरी शॉप पर शनिवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. ये चोर एक करोड़ से अधिक के सोने व चांदी के गहने उड़ा ले गए. घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा और बाजारों की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम, साइबर सेल के साथ ही एमओबी टीम भी घटनास्थल पर पहुंची.

मामले में छीपाबड़ौद थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि मुख्य बाजार में होली के खूंट के नजदीक गौतम कुमार गोयल की रामचंद्र गणेश लाल गोयल के नाम से ज्वेलरी शॉप है. जिसमें बड़ी मात्रा में चांदी और सोने की ज्वेलरी थे. शनिवार रात को चोरों ने शॉप की शटर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से करीब 100 किलो चांदी और सोना सहित अन्य जेवरात उड़ा ले गए. इनके संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.

व्यापारी पर किया गुलेल से हमला -दुकान में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर व्यापारी गौतम कुमार के भाई किशन गोयल की नींद खुल गई. इसके बाद जब उन्होंने दो से तीन चोरों को देखा तो उन्हें डांट कर भगाने की कोशिश की. लेकिन चोरों ने उन पर गुलेल से हमला किया. जिसके बाद वो अंदर चले गए और अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आए और उन्होंने एक फायर भी किया. लेकिन तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे. किशन गोयल ने बताया कि उन्होंने अभी पूरी पड़ताल नहीं की है कि कितने की चोरी हुई है, लेकिन चोर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात ले गए हैं. साथ ही तिजोरी भी टूटा मिला है.

इसे भी पढ़ें- Threat call to Businessman: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी

CCTV में दिखे 8 हथियारबंद चोर -घटना को अंजाम देने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें वो मार्केट से निकलकर जाते देखा जा रहे हैं. फुटेज में करीब आठ चोर नजर आए. हालांकि, इनके साथ अन्य लोगों के शामिल होने की भी बात कही जा रही है. वहीं, सीसीटीवी में चोर माल को लेकर पैदल जाते दिखाई दिए. जिनके पास धारदार हथियार भी था.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस-जिस तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. उससे साफ है कि यह चोर कुछ दिन तक दुकान की रेकी के बाद की गई हैं. साथ ही इसके लिए चोरों ने पहले ही पूरी योजना बना रखी थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा सहित पूरा पुलिस अमला सक्रिय है. पूरे जिले में नाकेबंदी करके आरोपियों की तलाशी की जा रही है. साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज भेजे गए हैं. जिसके आधार पर आरोपियों की पड़ताल की जा रही है.

पुलिस को इन पर है संदेह -सीसीटीवी में चोर पैदल जाते नजर आए. उन्होंने अपनी वैन को ज्वेलरी शॉप से थोड़ी दूरी पर खड़ा कर रखा था. चोरी की वारदात के बाद ये वैन लेकर निकल गए. लोगों का कहना है कि कैमरे में कैद वैन नई लग रही है. जिसमें नंबर भी नहीं थे. ऐसे में आसपास के सभी जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. छीपाबड़ौद कस्बा भी मध्यप्रदेश और झालावाड़ से बिल्कुल नजदीक है. यहां की सांसी व भील गैंग भी इस वारदात को अंजाम दे सकती है. जिले के छबड़ा में भी कंजरों की गैंग है. उन पर भी पुलिस शक कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details