दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में शातिर चोर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ले गए - पुलिस वाहन चोरी

तेलंगाना में अजीब मामला सामने आया है, यहां बदमाशों ने पुलिस वाहन ही पार कर दिया. काफी मशक्कत के बात पुलिस ने वाहन तो बरामद कर लिया, लेकिन चोर अभी उसकी पकड़ से दूर हैं (Thief stolen Police vehicle in Suryapet).

Thief stolen Police vehicle in Suryapet
तेलंगाना में शातिर चोर पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ले गए

By

Published : Dec 15, 2022, 7:01 PM IST

हैदराबाद :आम तौर पर माना जाता है कि पुलिस सजग और चौकन्नी है तो वहां की जनता सुरक्षित है. लेकिन क्या हो जब चोर-लुटेरे पुलिस को भी न बख्शें. हम बात कर रहे हैं तेलंगाना के सूर्यापेट जिले की, जहां बेखौफ चोरों ने पुलिस वाहन पर ही हाथ साफ कर दिया. घटना सूर्यापेट जिला मुख्यालय की है (Thief stolen Police vehicle in Suryapet).

अज्ञात बदमाश बीती रात सूर्यापेट जिला मुख्यालय में नए बस स्टैंड के पास नगर पुलिस के वाहन नंबर (टीएस 09 पीए 0658) ले गए. इस घटना के बाद पुलिस ने जिले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को कोड़ाडा में ढूंढ निकाला और राहत की सांस ली. लेकिन वाहन चोर उसके हाथ नहीं लगे हैं. ये पहला मामला नहीं है जब पुलिस का वाहन चोरी हुआ है. इससे पहले भी सूर्यापेट पुलिस के वाहन पर चोर हाथ साफ कर चुके हैं.

पढ़ें- तेलंगाना: दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 9 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details