सीधी। यूं ही मध्यप्रदेश को अजब-गजब नहीं कहते. कोई न कोई वजह या मामला जरुर होता है. ऐसा ही कुछ अजब-गजब मामला सीधी जिले से सामने आया है. यहां सीएम के सामुहिक भोजन में कोई मंत्री, नेता, संत या गरीब जनता नहीं बल्कि एक चोर शामिल हुआ. खास बात यह है कि इस चोर ने सीएम के साथ बैठकर भोजन किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि जिला प्रशासन से यह चूक कैसे हो गई, इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. बहरहाल यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सीएम की चोर के साथ दावत: दरअसल, शनिवार को सीएम शिवराज सीधी दौरे पर थे. यहां सीएम ने 142 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए. इसके बाद उन्होंने सामुहिक भोजन किया. सीएम के सामुहिक भोज में जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बगल में बैठकर जो शख्स खाना खा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि चोर है. इतना ही नहीं सीएम ने चोर अरविंद से करीब 2 मिनट तक चर्चा भी की. साथ ही उसकी पीठ भी थपथपाई. अब पीठ किस वजह से थपथपाई इसकी जानकारी नहीं है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की खूब किरकिरी भी हो रही है. मामले में बदनामी इस कदर हो गई है कि जिला प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं है.