कोलकाता:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) पर जमकर बरसे. ठाकुर ने कहा कि जब उनके शासन के दौरान पूर्वोत्तर राज्य जल गया तो उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला. शनिवार को पश्चिम बंगाल में पहुंचने के बाद ठाकुर ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक दिखावा है. पिछली सरकारों के समय मणिपुर जल गया तो किसी ने भी बात नहीं की.
कांग्रेस पर निशाना:कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि क्या वह साथी विपक्षी नेताओं को पश्चिम बंगाल की इसी तरह की यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार हैं. इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान और बाद में व्यापक हिंसा और रक्तपात हुआ था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बार जब वे (विपक्ष के सांसद) मणिपुर से लौट आएंगे, तो वो अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल के दौरे के लिए भी कहेंगे. ठाकुर ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का समर्थन करते हैं. गौरतलब है कि प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद भी शामिल हैं.