नई दिल्ली :कोरोना महामारी में जब पूरा भारत त्राहिमाम कर रहा है ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में कुछ चेहरे हैं जो अपनी परवाह किए बगैर दिन-रात लोगों की मदद करने में जुटे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे मदद मांगने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
कोई ऑक्सीजन की मांग कर रहा है तो कोई रेमडेसिविर दवा की. कोई इनसे अस्पतालों में किसी गंभीर मरीज को दाखिला दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाता है. हर हाल में ये युवा नेता अपनी तरफ से मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ तो ऐसे मरीजों की भी इन युवाओं ने जान बचाई जो बस आखरी सांसे गिन रहे थे. मगर सोशल मीडिया के माध्यम से इन नेताओं तक पहुंची गुहार ने उन्हें तुरत वेंटिलेटर और ऑक्सीजन तक पहुंचाया. यह किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेता हैं जो अपने राजनीतिक हित से ऊपर उठकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
चारू प्रज्ञा जो भारतीय युवा मोर्चा की सदस्य और बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट हैं, युवा मोर्चा की एक टीम के साथ 24 घंटे लोगों की सेवा में जुटी हैं. उन्होंने ट्विटर और फोन के माध्यम से लगातार लोगों को ऑक्सीजन जरूरी दवाइयां मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने की कोशिश की है. चारू प्रज्ञा का कहना है कि उनका फोन 24 घंटे बज रहा है. यही वजह है कि अपने फोन को लगातार लोगों की मदद के लिए ऑन रखती हैं.
भाजपा की युवा नेता चारू प्रज्ञा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम से जो भी मदद हो पा रही है, कर रही हूं. हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग कोने में फैले हुए हैं. उनकी सहायता से ही हम देश के अलग-अलग राज्यों से मदद की आ रही मांग को पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सवाल पर कि दिन भर में कितने ऐसे मदद के फोन आते हैं तो उन्होंने कहा कि अगर आप पूछें कि हम दिन भर में कितने फोन उठाते हैं या मैसेजेस का जवाब देते हैं तो यह संख्या मैं नहीं बता पाऊंगी क्योंकि यह अनगिनत है. लेकिन एक अंदाज के अनुसार स्क्रीन टाइम 14 से 15 घंटे का है.
उन्होंने बताया कि उनकी जो टीम है वह मिलकर एक साथ काम करती है. अस्पतालों से लगातार संपर्क में बने रहते हैं. कहां कितने बेड खाली हुए हैं, कहां पर हम लोगों को भर्ती करवा सकते हैं. कहां पर ऑक्सीजन की उपलब्धता है. इन तमाम बातों की जानकारी हमारी टीम के सदस्य लगातार फोन पर लेते रहते हैं.