भोपाल: मई 2022 के पहले दिन से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टैक्स वसूली शुरू हो जाएगी. शुरुआती चार दिन बैंक बंद रहेंगे. कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना महंगा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा :इस बार भी 1 मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. दरअसल, महीने की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है. इसके बाद डिमांड-सप्लाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जाता है कि कीमतें बढ़ाई जाएंगी या घटानी चाहिए. पिछली बार गैस सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गयी थी.
IPO में UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी :अगर आप रिटेल इन्वेस्टर हैं और किसी कंपनी के IPO में इन्वेस्ट करने के लिए UPI के जरिए पेमेंट करते हैं तो सेबी ने आपको राहत दी है. अब आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं. अभी तक इसकी सीमा 2 लाख रुपये तय थी. 1 मई के बाद आने वाले आईपीओ में ये नई पेमेंट लिमिट लागू होगी.