दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Multibagger stocks: इन शेयर्स ने सिर्फ एक साल में निवेशकों को किया मालामाल, मुनाफा जानकर उड़ जाएंगे होश - शेयर बाजार

पिछले एक साल में कई छोटे-छोटे शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है. इन शेयरों का मुनाफा देखकर आपको भी मलाल होगा कि काश आपने भी सिर्फ सालभर पहले इन शेयर्स में निवेश किया होता. ऐसे मल्टीबैगर शेयर (Multibagger shares) के बारे में जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर

निवेशक मालामाल
निवेशक मालामाल

By

Published : Dec 17, 2021, 6:47 PM IST

हैदराबाद: बीते एक साल से भारतीय शेयर बाजार गुलजार है. सितंबर में 60,000 का आंकड़ा छू चुके सेंसेक्स फिलहाल भले 57,000 पर पहुंच गया हो लेकिन जिस तरह से कोरोना संकट काल के बावजूद भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई छू रहा है उससे निवेशकों की बांछे खुल गई हैं. बाजार में आईपीओ की बहार है, शेयर बाजार (Share Market) में किस्मत आजमाने वालों की तादाद भी बढ़ी है. जिसका नतीजा है कि इस साल 21 जनवरी को पहली बार 50,000 अंको तक पहुंचने वाला बीएसई (BSE) अगले 8 महीनों में ही 60 हजारी हो गया.

शेयर बाजार गुलजार

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले एक साल में जिस तरह की बढ़त हुई है उसकी वजह से कई शेयरों ने निवेशकों को एक साल में ही मालामाल कर दिया है. इनमें कई ऐसे छोटे शेयर (Penny stock) भी हैं जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे शेयर आज मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Share) बन गए हैं. जिन्होंने सिर्फ बीते एक साल में ही निवेशकों को कई गुना लाभ दिया है. ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger stocks) में से कुछ के बारे में आपको बताते हैं. जिन्होंने सिर्फ एक साल में ही निवेशकों (Multibaggers of 2021) को मालामाल कर दिया. क्या आपके पास भी हैं ये शेयर ?

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics)- ये एक ऐसा शेयर है जिसने बीते सालभर में ही निवेशकों के पैसे कई गुना कर दिए. इस शेयर में अगर आपने एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आप करोड़पति होते. एस साल पहले 18 दिसंबर 2020 को इस शेयर की कीमत 1.74 रूपये थी जबकि शुक्रवार 17 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 187 रुपये के पार पहुंच गई. यानि बीते एक साल में इस शेयर की कीमत में 10,000% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers)- 21 दिसंबर 2020 को इस शेयर की कीमत मात्र 84 पैसे थी. बीते एक साल में शेयर की कीमत करीब 10,000 फीसदी बढ़ चुकी है. शुक्रवार 17 दिसंबर को इसके एक शेयर की कीमत 84.55 रुपये हो गई है. खास बात ये हैं कि इस साल 1 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 7.43 रुपये थी, यानी 3 महीने से भी कम वक्त में इस शेयर की कीमत 12 गुना हो गई है.

सूरज इंडस्ट्रीज (Suraj Industries shares)- बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 7000 फीसदी का रिटर्न दिया है. सूरज इंडस्ट्रीज का शेयर बीते 19 अगस्त को बीएसई (BSE) पर 1.18 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि करीब तीन महीने बाद 3 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 78.15 रुपये हो गई जबकि 17 दिसंबर को इस शेयर की कीमत 127 रुपये के पार पहुंच गई. ये शेयर बीते एक साल में 1.78 रुपये से 127 रुपये तक पहुंचा है. बीते 6 महीनों की बात करें तो जून के अंत में ये शेयर 2.24 रुपये का था. वहीं एक नवंबर को ये शेयर 27 रुपये का पहुंचा था और 17 दिसंबर तक आते-आते इसका हर शेयर निवेशकों को 100 रुपये का मुनाफा दे गया. इस हिसाब से इस शेयर में निवेश करने वालों के मुनाफे का अंदाजा लगाया जा सकता है.

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (Tata Teleservices (Maharashtra) Limited)- 1 जनवरी 2021 को इस शेयर की कीमत 7.85 रुपये थी, जिसकी कीमत शुक्रवार 17 दिसंबर को 189 रुपये के पार पहुंच गई. 1 नवंबर को इस शेयर की कीमत 55.20 रुपये थी, जबकि अगले डेढ महीने में इसकी कीमत करीब 4 गुना बढ़ गई यानि एक महीने में ही इसके निवेशकों को 4 गुना का मुनाफा हुआ है. वहीं जिसने इस शेयर पर एक साल पहले विश्वास जताया था उसे अब तक ये शेयर करीब 2500 फीसदी का मुनाफा दे चुका है.

मल्टीबैगर शेयर ने दिया रिकॉर्डतोड़ मुनाफा

अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स (Arihant Superstructures)- अक्टूबर 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र 20 रुपये थी, जो शुक्रवार 17 दिसंबर को 176 रुपये के पार पहुंच गया. यानि इस दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 800 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया. यानि अगर एक साल पहले आपने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज वो एक लाख रुपये करीब 8 लाख रुपये में तब्दील हो जाते.

कॉस्मो फेराइट्स (Cosmo Ferrites)- बीते 6 महीने में ही इस शेयर ने निवेशकों को प्रति शेयर 220 रुपये का मुनाफा दिया है. सालभर पहले 18 दिसंबर को इस शेयर की कीमत महज 13 रुपये थी, जो नए साल की शुरुआत में गिरकर 11 रुपये पर पहुंच गई. लेकिन शुक्रवार 17 दिसंबर को इसके एक शेयर की कीमत 247.50 रुपये पहुंच गई है. इस लिहाज से इस शेयर ने निवेशकों को करीब 1800 फीसदी का मुनाफा दिया है. यानि अगर साल की शुरुआत में आपने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आपका रूपया 18 से 20 गुना हो जाता.

जिंदल पॉली इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस (Jindal Poly Investment & Finance)- इस शेयर की कीमत साल 2021 में ही करीब 1500 फीसदी बढ़ी है जबकि बीते एक साल में ये 1800 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले 18 दिसंबर को इसका एक शेयर 18.90 रुपये का था जो आज 358 रुपये के पार पहुंच चुका है. यानि अगर एक साल पहले आपने इस शेयर में निवेश किया होता तो आपका एक लाख रुपये आज 18 लाख रुपये बन जाता.

अजंता सोया लिमिटेड (Ajanta Soya Ltd)- 1 जनवरी 2021 को इस शेयर की कीमत 60.25 रुपये थी. इस शेयर की कीमत शुक्रवार 17 दिसंबर को 200 रुपये के पार पहुंच गई. इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 3 गुना से ज्यादा लाभ दिया. बीते एक साल में करीब 230 फीसदी मुनाफा देने वाले इस शेयर में अगर आपने निवेश किया होता तो आपकी जेब में भी ये मुनाफा आता, और अगर आपने निवेश किया था तो आपकी बल्ले-बल्ले है.

मल्टीबैगर शेयर ने दिया रिकॉर्डतोड़ मुनाफा

इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों ने भी निवेशकों की जेब भरी है. बीते एक साल में ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है.

अडानी टोटल गैस लिमिटेड ( Adani Total Gas Ltd.)- एक साल पहले इसका शेयर 363 रुपये का था, जो आज 1800 रुपये के पार पहुंच चुका है. इस एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 400 फीसदी का फायदा दिया. यानि अगर एक साल पहले आपने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम चार से पांच गुना होती.

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd)- ये शेयर एक साल पहले 424.85 रुपये था, जिसने इस दौरान 300 फीसदी से ज्यादा मुनाफा दिया है और आज इस शेयर की कीमत 1775 रुपये के पार पहुंच चुकी है. यानि एक साल पहले इस शेयर में निवेश करने वाले को 4 गुना से ज्यादा मुनाफा इस शेयर ने दिया है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)- बीते एक साल में टाटा मोटर्स का शेयर 160 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल 18 दिसंबर को ये शेयर 180.55 रुपये का था, जो शुक्रवार 17 दिसंबर को 470.20 रुपये का हो गया. यानी इस दौरान इस शेयर ने निवेशकों को ढाई गुना से ज्यादा मुनाफा दिया.

ईक्लर्क्स सर्विसेज (eClerx Services)- पिछले एक साल में ये शेयर करीब 185 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले ये शेयर 798.40 रुपये का था, जबकि साल की 2021 के शुरुआती दिनों में ही शेयर की कीमत 100 रुपये तक बढ़ गई. इस शेयर की कीमत शुक्रवार 17 दिसंबर को 2,275 रुपये थी. इस लिहाज से बीते एक साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया है.

इनके अलावा भी कई मल्टीबैगर्स शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को पिछले एक साल में मालामाल किया है. बीते एक साल में भारी रिटर्न देने वाले ऐसे शेयर्स में बालाजी एमाइंस (Balaji Amines), हैप्पीएस्ट माइंड्स (Happiest Minds) और दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilisers), सीडीएसएल (CDSL), मास्टेक (Mastek) और रूट मोबाइल (Route Mobile), रियल एस्टेट कंपनी अनंत राज (Anant Raj) के शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स पहुंचा 60 हजार के पार, क्या निवेशकों के लिए डरने की है बात ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details