कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को मतदान होगा. रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपना दम दिखाया.
इसी सिलसिले में भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने नानुर के बसापारा में एक रोड शो किया. उन्होंने ये रोड शो भाजपा उम्मीदवार तारकेश्वर साहा के समर्थन में किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'दो मई के बाद उत्तर प्रदेश की तरह पश्चिम बंगाल में भी एनकाउंटर होगा.'