बेंगलुरु: पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा ने स्पष्ट किया कि 'चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला मेरा अपना फैसला है. किसी ने भी मुझसे इस बारे में चर्चा नहीं की या मुझ पर दबाव नहीं डाला. टिकट खोने के डर से यह फैसला नहीं लिया. यह फैसला परिवार से चर्चा के बाद लिया है.'
उन्होंने संजय नगर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कि कोई दबाव नहीं है. मैं आंजनेय की तरह अपना सीना नहीं दिखा सकता. मैंने सच बोला. कठोरता से नहीं कहा. कोई दबाव नहीं है. किसी से चर्चा नहीं की. मैंने 2019 में ही कहा था कि मैं संन्यास ले लूंगा. तब पार्टी और संघ ने कहा कि मुकाबला करो. इसीलिए मैंने प्रतिस्पर्धा की. उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक संन्यास के फैसले का हाईकमान से कोई संबंध नहीं है.
उन्होंने कहा कि 'अब तक मैंने ईमानदारी से काम किया है. पार्टी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया. आज का निर्णय यह है कि मैंने अपने परिवार को छोड़कर किसी से भी चर्चा नहीं की और निर्णय लिया. कुछ लोगों ने चर्चा की थी कि 13 लोगों को टिकट नहीं मिला और सदानंद गौड़ा को भी टिकट नहीं मिला. लेकिन ये 100% झूठ है. येदियुरप्पा ने दिया अलग बयान. लेकिन ट्वीट कर सफाई दी. इसलिए मैं उनके बारे में कोई बयान भी नहीं दे सकता.'