धनबाद: राजस्थान के बाड़मेर जिले के ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने चोरी कर भाग रहे एक चोर को धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. चोर चोरी करने के बाद ट्रेन पर सवार होकर भाग रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद धनबाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सोने की ज्वेलरी के साथ उसे दबोचने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें:कचरा चुनने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस की पकड़ में आए शातिर
चोर ने जिस ज्वेलरी शॉप से चोरी की है, उसी में वह कारीगर का काम करता था. चोरी करने के बाद वह ट्रेन संख्या 19413 डाउन अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिकी ट्रेन से भाग रहा था, जिससे आरोपी कारीगर की गिरफ्तारी की गई है. पूर्व मध्य रेलवे की धनबाद रेलवे मंडल की आरपीएफ पोस्ट के द्वारा मीडिया को रिलीज के माध्यम से यह जानकारी दी है.
आरपीएफ की ओर से बताया गया कि DSCR/DHN के द्वारा सूचना दी गई थी. सूचना के माध्यम से बताया कि एक बंगाली कारीगर सोना लेकर गाड़ी संख्या 19413 डाउन अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस से बंगाल भाग रहा है. इसके साथ ही उसके टिकट का डिटेल और एफआईआर की कॉपी और फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराई गई.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक, सीआईबी धनबाद, प्रभारी निरीक्षक रिजर्व कंपनी धनबाद और जीआरपी के अधिकारी और जवानों की एक टीम गठित की गई. धनबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर करीब 11:51 बजे वह ट्रेन आकर रुकी. गठित टीम ने उस ट्रेन की चेकिंग की. इस दौरान फोटोग्राफ में दिख रहा एक व्यक्ति B1 कोच के बर्थ संख्या 17 पर बैठा हुआ पाया गया. टीम ने उससे पूछताछ की जिसमें उसने अपना नाम एसके हिसाबुद्दीन, पिता का नाम स्व शेख मनोरुद्दीन बताया. वहीं उसने अपने घर का पता जयकृष्ण नगर, बरकाताला, पंचायत- पांचघड़ा, थाना- चंडीताला, जिला- हुगली (पश्चिम बंगाल) बताया.
करीब 7 लाख रुपए के गहने बरामद: इसके बाद व्यक्ति को ट्रेन से उतारा गया और उसके सामान की तलाशी ली गई. जिसमें उसके पास से करीब 108 ग्राम सोने और 325 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ नगद 59,650 रुपए बरामद हुए. बरामद जेवरात का अनुमानित मूल्य लगभग 7,00,000 रुपए बताया गया है. पूछताछ करने पर आरोपी एसके हिसाबुद्दीन ने बताया कि बरामद सोना-चांदी और पैसा उसने राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना के अंतर्गत सोने की दुकान से चोरी की थी. जिसे वह बंगाल ले जाकर बेचने वाला था. आरपीएफ ने मामले की सूचना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना को दे दी है.