MP News: भोपाल में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के घर पर चोरी, भरी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर, दस्तावेज और नकद ले उड़े बदमाश
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक वीवीआईपी इलाके में हुई चोरी ने पुलिस की माथे पर शिकन ला दी है. चोरी भी किसी आम आदमी के यहां नहीं, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा के घर पर की गई है. इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के घर पर चोरी
By
Published : Mar 14, 2023, 10:10 PM IST
|
Updated : Mar 14, 2023, 10:19 PM IST
भोपाल।राजधानी भोपाल में कड़ी सुरक्षा का दावा करने वाली भोपाल पुलिस एक बार फिर परेशान घूम रही है. मामला कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा के आवास पर चोरी से जुड़ा है. वारदात को दिन में उस वक्त अंजाम दिया गया, जिस वक्त मिश्रा कांग्रेस कार्यालय में रहते हैं. चोर उनके घर से करीब 22000 रुपए नगद, लाइसेंसी रिवाल्वर जिसमें लगभग 5 राउंड भरे हुए थे और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज उड़ा ले गए हैं.
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के घर पर चोरी
दिनदहाड़े चोरी को दिया अंजाम:दिनदहाड़े अंजाम दी गई इस चोरी की वारदात से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं. के.के. मिश्रा सुबह 11:00 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंच जाते हैं और देर शाम तक कांग्रेस कार्यालय में ही मौजूद रहते हैं. मीडिया प्रभारी होने की वजह से कई लोग उनके संपर्क में रहते हैं. प्रदेश की बड़ी राजनीतिक और सामाजिक घटनाओं पर बार-बार उनका पक्ष लिया जाता है इसलिए वे अधिकतर समय कांग्रेस कार्यालय में अपने ऑफिस में ही बिताते हैं. मंगलवार को भी वे नियम के अनुसार सुबह 11:00 कांग्रेस कार्यालय आ गए थे और देर शाम घर के लिए निकले थे. इसी बीच उनके आवास पर चोरी हो गई.
रिवाल्वर में पांच राउंड भरे थे:मिश्रा मूलतः इंदौर के रहने वाले हैं. उनका परिवार इंदौर में ही रहता है. हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि मिश्रा के घर पर खर्च के लिए रखे ₹22000 के अलावा उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हुई है. इस रिवाल्वर में पांच राउंड भरे हुए थे. सबसे महत्वपूर्ण बात कि उनके आवास से कुछ दस्तावेज भी चोरी किए गए हैं. जैसे ही चोरी की सूचना के.के. मिश्रा को मिली, उन्होंने तत्काल हबीबगंज थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस डॉग स्क्वाड के साथ उनके आवास पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी.
पुलिस ने किया जल्द पकड़ने का दावा:मिश्रा ने बताया कि उन्हें अन्य किसी सामान की ज्यादा चिंता नहीं है परंतु जो दस्तावेज चोरी हुए हैं, वे काफी महत्वपूर्ण थे. इन दस्तावेजों को लेकर वे काफी चिंतित भी नजर आए. उधर, पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इसके साथ चोरी गया सामान भी बरामद कर मिश्रा को जल्द सौंपा जाएगा.