दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के फार्महाउस में चोरी - पनीरसेल्वम के घर चोरी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के फार्म हाउस पर चोरी का मामला सामने आया है (Theft at former Chief Minister farm house). चोर यहां एक कमरे का ताला तोड़कर टीवी ले गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Burglary at O Panneerselvams house in Chennai
पनीरसेल्वम के फार्महाउस में चोरी

By

Published : Oct 15, 2022, 9:48 PM IST

थेनी (तमिलनाडु) : पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ. पनीरसेल्वम (Former chief minister and AIADMK coordinator) के फार्म हाउस से शनिवार को अज्ञात व्यक्ति रंगीन टेलीविजन सेट लेकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

देखिए वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम का पेरियाकुलम के पास कैलासपट्टी इलाके में यह फार्म हाउस है. फार्महाउस के भूतल में दो कमरे हैं, एक आगंतुकों से मिलने के लिए और दूसरा ओपीएस अधिकारियों से मिलने के लिए. साथ ही घर की पहली मंजिल पर एक अलग कमरा है. आज सुबह जब सुरक्षाकर्मी रोज की तरह गए तो पाया कि ऊपर के कमरे का ताला टूटा हुआ था. पेरियाकुलम तेनकराई पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर पुलिस और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच कर मामला दर्ज किया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, ऐसा लगता है कि बीती रात लुटेरे फार्म हाउस के पीछे की दीवार पर चढ़ गए और ऊपर के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया जहां ओपीएस आराम करते थे. उस कमरे का लॉकर तोड़ने पर जब उन्हें कोई गहने, पैसे या और कुछ नहीं मिला तो.. लुटेरे केवल 54 इंच का टीवी ले गए.

पेरियाकुलम की पुलिस उपाधीक्षक गीता के आदेश पर ओपीएस के फार्म हाउस में लूट की कोशिश में शामिल लोगों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस जांच कर रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि फार्म हाउस पर एक स्थानीय व्यक्ति का पहरा था. वारदात के वक्त अंदर कोई नहीं था. बताया गया कि फार्म हाउस के पिछले हिस्से से लुटेरों ने प्रवेश किया फिर ताला तोड़कर कमरे में घुसे.

पढ़ें- तमिलनाडु से चोरी की गई तीन प्राचीन मूर्तियां अमेरिका में मिलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details