कोलकाता :प्रवर्तन निदेशालय (ED) की करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती में अनियमितताओं के मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ जारी है. वहीं, गुरुवार को उनके दक्षिण 24 परगना के बगीचे में चोरी की सूचना मिली है. पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. 'बिश्राम' (रेस्ट) नाम का बगीचा चटर्जी की बेटी सोहिनी चटर्जी के नाम पर है, जो शादीशुदा है और वर्तमान में विदेश में बस गई हैं.
स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है कि राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री चटर्जी, अपनी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के साथ इस गार्डन-हाउस में अक्सर आते थे, जिनसे WBSSC भर्ती अनियमितताओं के मामले में वर्तमान में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. बरुईपुर जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बुधवार देर रात हुई चोरी की कोशिश की सूचना दी. उन्होंने कहा कि करीब चार अज्ञात बदमाश एक मिनी ट्रक लेकर आए और उन्होंने बाग-मकान की चारदीवारी को फांदकर बगीचे के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया.