बोक्सानगर : त्रिपुरा के बोक्सानगर में पिटाई से बुरी तरह घायल एक व्यक्ति की माैत हाे गई. मृतक की पहचान बिस्वजीत सरकार (25) के रूप में हुई है. घटना स्थानीय कलामचौरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेलुजर बाजार की है.
हमले में घायल हाेने की सूचना पर मृतक के माता-पिता ने तुरंत पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की, बिस्वजीत की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एफआईआर दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.
स्थानीय लाेगाें ने कहा कि मृतक ने बीते 13 अप्रैल को गलती से मोटरसाइकिल चलाते समय आरोपी काे धक्का मार दिया था लेकिन इससे आरोपी को कोई चोट नहीं आई. इतना ही नहीं बिस्वजीत ने इसके लिए माफी भी मांगी थी. इतने दिन बाद आरोपियों ने बदले की कार्रवाई की.