अमरावती:आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गन्नावरम हवाईअड्डे पर कार्यरत एक युवती रात्रि ड्यूटी कर घर जा रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने उनकी गाड़ी रोक दी और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा. लेकिन युवती ने उसने हार नहीं मानी. उसे डंडे से जमकर पीट दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला आयोग की अध्यक्ष ने युवती के साहस के लिए सलाम किया है.
Andhra Pradesh: छेड़छाड़ करने वाले ऑटो चालक को युवती ने सिखाया सबक - ऑटो चालक को युवती ने सिखाया सबक आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक युवती ने ऑटो चालक को जमकर पीट दिया. मामला यह था कि वह ऑटो चालक युवती को परेशान कर रहा था,जिसके बाद युवती ने उसे सबक सिखाने में देरी नहीं की.
![Andhra Pradesh: छेड़छाड़ करने वाले ऑटो चालक को युवती ने सिखाया सबक Andhra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15153287-42-15153287-1651250923776.jpg)
क्या हुआ था: कई दिन पहले चेन्नई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्नावरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सामने एक ऑटो चालक ने दोपहिया वाहन पर घर जा रही एक युवती को परेशान किया. मौके पर जा रहे रिपब्लिकन पार्टी वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष बोरुगड्डा अनिल कुमार ने यह देखा और पुलिस ने उत्पीड़न करने वाले युवक को पकड़ लिया. हाइवे पर उत्पात मचाने वाले ऑटो चालक को युवती ने जमकर पीटा. ये वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राज्य में बलात्कार के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह वीडियो खूब सराहा जा रहा है.
TAGGED:
Andhra Pradesh