दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ससुराल पहुंचे युवक को रातभर पेड़ से बांधकर पीटा, पत्नी बोली- मेरी और पिता की हत्या करने आया था पति - कोरिहर गांव रायबरेली

रायबरेली में (Rae bareli) ससुराल पहुंचे युवक को बेरहमी से पीटा (Young man brutally beaten in inlaws house) गया. युवक को ससुरालियों ने पेड़ से बांध (tied to tree) दिया. रातभर युवक पेड़ से ही बंधा रहा. हैरत की बात यह कि पुलिस रात में ही पहुंची थी, लेकिन युवक को साथ ले जाने से इंकार कर दिया.

रायबरेली में युवक की पिटाई.
रायबरेली में युवक की पिटाई.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 6:39 AM IST

रायबरेली में युवक की पिटाई.

रायबरेली :गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर गांव में बीती देर दामाद को ससुरालवालों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा. ससुरालवालों का कहना था कि दामाद उनकी हत्या करने आया था. युवक की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

आरोप-पत्नी, ससुर और साले को मारने आया था :युवक की पत्नी का आरोप है कि लाद खेड़ा थाना मौरावां, उन्नाव निवासी उनका दामाद अमित मंगलवार रातपत्नी, ससुर और साले को मारने के इरादे से ससुराल पहुंचा था. घर में घुसकर वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देता, इससे पहले ही ससुरालीजनों ने शोर मचा दिया और ग्रामीणों की मदद से उसको पकड़कर पेड़ से बांध दिया.

रात में पहुंची पुलिस ने कहा- सुबह ले जाएंगे :युवक को पेड़ से बांधकर पीटने की जानकारी स्थानीय पुलिस को रात में ही मिल गई. पुलिसकर्मी पहुंचे भी, लेकिन बताते हैं कि पुलिस वालों ने पेड़ से बंधे युवक को नहीं छुड़वाया. कहा कि वह सुबह आएंगे.

कोर्ट में है तलाक का मामला :युवक का पत्नी से विवाद बताया जाता है. ससुराल पक्ष की मानें तो पिछले एक साल से युवक का पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं वायरल वीडियो के बारे में लालगंज क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रायबरेली में जमीन के विवाद में छोटे भाइयों को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय एक की मौत

यह भी पढ़ें : बेटे ने देख लिया था प्रेमी के साथ, मां ने रच डाली रास्ते से हटाने की साजिश

Last Updated : Oct 19, 2023, 6:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details