सूरत:गुजरात में सूरत शहर के पाल इलाके में शराब के नशे में एक ड्राइवर द्वारा एक युवक को टक्कर मारने का मामला सामने आया, जिसमें युवक उसकी कार के बोनट पर चढ़ गया. जिसके बाद आरोपी चालक उसे करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीट ले गया. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में युवक को घसीटने के अलावा नशे की हालत में युवक को एक अन्य कार चालक को भी टक्कर मार दी. इसी टक्कर के बाद पीड़ित युवक ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में वह उसकी कार के बोनट पर चढ़ गया. इसके बाद भी आरोपी चालक ने कार को नहीं रोका और उसे लगातार चलाता गया. कार के बोनट पर सवार युवक को वह करीब डेढ किलोमीटर तक ले गया.
आरोपी चालक ने युवक की जान खतरे में डाली. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान देव केतनभाई डेर के तौर पर हुई है, जिसका कहना है कि कल रात पाल इलाके में बाईं ओर मेरी कार और सामने वाली कार टकरा गई. जिससे सामने वाली कार में खरोंच आ गई. वे बहुत गुस्से में आ गए. उन्होंने मेरी कार को घेर लिया. मैं डर गया था, इसलिए मैंने कार चला दी. मैंने सोचा कि मैं भाग जाऊंगा.