हैदराबाद : दुनियाभर में ई कॉमर्स का बाजार (e-commerce market) तेजी से बढ़ रहा है. अगर भारत की बात की जाए तो अनुमान के मुताबिक 2030 तक देश में ई-कॉमर्स का बाजार बढ़कर 40 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. लेकिन आंकड़ों की बात की जाए तो ई-कॉमर्स बाजार पर चीन का दबदबा है. चीन सबसे बड़ा ई-कॉमर्स बाजार है.
स्टेटिस्टा डिजिटल मार्केट आउटलुक (Statista Digital Market Outlook) के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स बाजार चीन है.
2020 में चीन में ई-कॉमर्स की बिक्री 1.3 ट्रिलियन डॉलर थी और यह संख्या 2025 तक बढ़कर लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसका मतलब यह होगा कि 4 साल में लगभग हर दूसरा ई-कॉमर्स डॉलर चीन में खर्च किया जा सकता है. दुनिया भर में ई-कॉमर्स के अगले पांच वर्षों में औसतन 47% बढ़ने की उम्मीद है.