अयोध्याः धर्मनगरी के सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में ट्रस्ट के सदस्यों और कार्यदाई संस्था एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों के बीच चल रही तीन दिवसीय बैठक बुधवार को खत्म हो गई. इस बैठक में मंदिर निर्माण की समीक्षा की गई. साथ ही आगे की कार्य योजना पर चर्चा की गई. उम्मीद जताई गई कि 15 नवंबर से परिसर में पत्थरों को रखने का काम शुरू हो जाएगा.
बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अलावा ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र समेत कई लोग मौजूद रहे. बुधवार को इस तीन दिवसीय बैठक का आखिरी दिन था.