चंडीगढ़ :हरियाणा के फरीदाबाद में अरावली पहाड़ियों की गोद में बसा मोहबताबाद गांव (Mohabbatabad Village Faridabad) इन दिनों काफी चर्चा में है.बता दें चर्चा का विषय इसलिए है मंदिर में बहने वाला एक झरना. जिसका स्वरुप बारिश (Heavy Rain In Faridabad) के बाद लौट आया है.
स्थानीय लोगों का कहना है अरावली में लगातार हो रहे खनन और कम बारिश की वजह से इसमें कम ही पानी आता था. लेकिन इस बार हरियाणा समेत फरीदाबाद में रिकॉर्ड तोड़ बारिश (Heavy Rain In Faridabad) हुई है. जिसकी वजह से झरने में फिर से पानी आ गया है. झरने से गिरते पानी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे है. लोगों के लिए झरना अब सेल्फी प्वाइंट बन गया है.