नई दिल्ली : पंजाब में सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के रवैये पर बवाल हो गया है. कल गंदे-फटे गद्दे पर लिटाने से आहत बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने आधी रात को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सीएम भगवंत मान को इस्तीफा भेज दिया. इसके बाद अमृतसर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव देवगन, मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ. केडी सिंह और वीसी के सेक्रेटरी ओपी चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने इसकी वजह निजी कारण बताए हैं, लेकिन इसके पीछे मंत्री का रवैया ही बताया जा रहा है.
पढ़ें: केंद्र सरकार पर पंजाब में किसानों की खुदकुशी के आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा शुक्रवार को बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान स्किन वार्ड के फटे व गंदे गद्दे देख वह भड़क गए. उन्होंने पास खड़े यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राज बहादुर का हाथ पकड़कर बेड पर लिटा दिया और कहा कि आप भी इस गंदगी का अहसास करें. मंत्री ने कहा कि यह चमड़ी रोग वार्ड है और आप जानते हैं त्वचा रोगों में सफाई की कितनी जरूरत होती है. इस पर वीसी ने कहा कि फंड की कमी की वजह से बेड और बिस्तर का प्रबंध नहीं हो सका. स्वास्थ्य मंत्री ने फिर कहा कि आप यहां के अधिकारी हैं. आप व्यवस्था को सुधार सकते थे. जो भी आपके पास है, उसकी तो साफ-सफाई करवा सकते थे.