दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहा वाहन पलटा, 50 से अधिक बछड़ों की मौत - वाहन पलटा

कर्नाटक के हासन जिले में अवैध रूप से वाहन से बूचड़खाने लेकर जा रहा वाहन बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया. इससे वाहन में सवार 50 से अधिक बछड़ों की मौत हो गई, जबकि जीवित बचे 40 से अधिक बछड़ों की स्थानीय लोगों ने देखभाल की. मौके पर पहुंचे विधायक ने घटना पर दुख जताया.

वाहन पलटा
वाहन पलटा

By

Published : Aug 19, 2021, 1:11 PM IST

हासन :बछड़ों को बूचड़खाने ले जा रहे वाहन के रास्ते में बिजली के खंभे से टकरा कर पलट जाने से 50 से अधिक बछड़ों की मौत हो गई. घटना कर्नाटक के हासन जिले के बेलूर तालुक के दयावप्पनहल्ली में हुई.

बताया जाता कि दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में 40 से अधिक बछड़े बच गए. बचे हुए बछड़ों की स्थानीय लोगों ने देखभाल की. इसके बाद वहां पहुंचे पशु चिकित्सक ने घायल मवेशियों का इलाज किया.बछड़ों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. बछड़ों को अरसीकेरे गोशाला और मैसूर पिंजरापोल सोसायटी में भेजने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें - जानिए कहां पर एक शख्स को एक...दो नहीं, 4 बार लगा कोरोना का टीका!

वहीं मौके पर पहुंचे विधायक केएस लिंगेश ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने अपने मोबाइल पर वीडियो के जरिए घटना के बारे में जानकारी देते हुए उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट कर दिया. विधायक केएस लिंगेश ने कहा है कि भले ही सरकार ने गोहत्या उन्मूलन अधिनियम अधिनियमित लागू कर दिया हो, लेकिन इस तरह के मामले अभी भी बंद नहीं हुए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि गोशाला को हर तालुक संभाग में लागू किया जाएगा लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है, यह सरकार की नाकामी को उजागर करता है. विधायक ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details