अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के चांदलोडिया स्थित एक स्कूल में एक शिक्षक ने मासूम बच्चे को बुरी तरह से पीट दिया. इस घटना की जानकारी माता-पिता को तब हुई, जब पिटाई के कारण बच्चे का पैर सूज गया. इसकी जानकारी माता-पिता ने स्कूल संचालक को दी. इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद परिजनों और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद खड़ा हो गया. इस विवाद के बाद शिक्षक को नौकरी से निलंबित कर दिया गया.
पूरे मामले पर बच्चे के पिता भाई लाल मकवाना ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनका साढ़े पांच साल का बेटा दर्शन मकवाना चंदलोडिया के शक्ति विद्यालय में सीनियर केजी-2 में पढ़ता है. शनिवार की शाम उनके बेटे को स्कूल में पीटा गया. बच्चे के घर आने के बाद कपड़े बदलते समय उसकी मां की नजर पिटाई के निशानों पर पड़ी. बच्चे के शरीर पर पिटाई के निशान देखकर उसकी मां को घटना की जानकारी हुई.