दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यमुना प्रदूषण पर NGT के निर्देश पर SC ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यमुना नदी प्रदूषण पर उच्च स्तरीय समिति के रूप में उपराज्यपाल को नियुक्त करने के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश पर रोक लगा दी है.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

By

Published : Jul 11, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यमुना नदी प्रदूषण पर उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष के रूप में उपराज्यपाल (एलजी) को नियुक्त करने के राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देश पर रोक लगा दी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने यह कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा 9 जनवरी, 2023 को जारी निर्देश पर इस हद तक रोक रहेगी कि दिल्ली के एलजी को समिति का सदस्य होने और इसकी अध्यक्षता करने का निर्देश दिया गया था और दिल्ली सरकार की ओर से दायर याचिका पर नोटिस भी जारी किया.

शीर्ष अदालत के समक्ष दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील एएम सिंघवी ने उच्च स्तरीय समिति में एलजी की नियुक्ति के खिलाफ दलील दी. सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि एक डोमेन विशेषज्ञ की नियुक्ति की जा सकती थी. सिंघवी ने कहा कि एक विशेषज्ञ नियुक्त किया जाना चाहिए था और एलजी सहायता नहीं कर पाएंगे और अदालत को एलजी की नियुक्ति से बचना चाहिए था. सिंघवी ने शीर्ष अदालत से एनजीटी के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का आग्रह किया.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने यमुना नदी प्रदूषण पर एक उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख के रूप में एलजी को नियुक्त करने के एनजीटी के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. दिल्ली सरकार ने एनजीटी के आदेश को रद्द करने के निर्देश देने की मांग करते हुए कहा कि यह असंवैधानिक है और जुलाई 2018 और 11 मई में लगातार दो संवैधानिक पीठ के फैसलों का उल्लंघन है.

एनजीटी के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कई प्राधिकरणों का होना अब तक सफलता नहीं मिलने का एक कारण हो सकता है और इसमें कहा गया है कि स्वामित्व और जवाबदेही की कमी प्रतीत होती है. सरकार ने कहा कि एनजीटी का आदेश निर्वाचित सरकार को दरकिनार करता है और एक अनिर्वाचित व्यक्ति को नियुक्त करता है, जिसके पास निर्वाचित दिल्ली सरकार की सहायता और सलाह के अलावा अपने दम पर कार्य करने का कोई अधिकार नहीं है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details