नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. इसमें 1500 मीडिया कर्मियों के बैठने की सुविधा के साथ ही 1300 वर्कस्टेशन है. भारत मंडपम में बने इस मीडिया सेंटर से दुनिया भर के पत्रकार इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन को कवर करेंगे.
बता दें कि आईएमसी आधिकारिक मीडिया सहित सभी घरेलू और विदेशी मीडिया की मेजबानी कर रहा है. यहां पर इस बात का ख्याल रखा जाना जरूरी है कि केवल मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को ही मीडिया सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा यहां पर छोटे मीडिया बूथ, एक साक्षात्कार कक्ष और ब्रीफिंग रूम (दूतावासों और आधिकारिक मीडिया के लिए 100/50 की क्षमता) तैयार हैं. यहां पर विदेशी प्रतिनिधि ब्रीफिंग आयोजित करेंगे. साथ ही पत्रकारों के आराम के लिए मीडिया लाउंज है, जहां पर वह अपना समय भी बिता सकते हैं. यहां पर सूचना कियोस्क, हेल्प डेस्क, मेडिकल रूम के अलावा विभिन्न प्रकार के भोजन विकल्प भी उपलब्ध रहेगा. इतना ही नहीं जेएलएन और आईएमसी के बीच 1400 पार्किंग सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही 80 से अधिक शटल बसें प्रदान की जाएंगी.