जयपुर :राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (Military Engineering Service Jodhpur) के जोधपुर जोन के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किया था. आज राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन पुलिस रिमांड पर दिया है. पुलिस अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पाकिस्तानी महिला हैंडलर की ओर से कर्मचारी को हनी ट्रैप (honey trap) में फंसा कर पाकिस्तान के लिए भारतीय सेना से जुड़ी कई जानकारियां (Indian army intelligence) प्राप्त की जा रही थीं.
मोबाइल ने उगले राज
आरोपी के मोबाइल से कई राज सामने आए हैं. पाकिस्तानी महिला के साथ हुई अश्लील चैट भी सामने आई है. आरोपी काफी समय से भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाक महिला हैंडलर को दे रहा था. राजस्थान इंटेलिजेंस को इनपुट मिला था कि मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना के सामरिक महत्व से जुड़ी सूचनाएं भेज रहा था. इंटेलिजेंस की ओर से कर्मचारी पर निगरानी रखी गई और इसके बाद हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया.